You are currently viewing MCA course- एमसीए कोर्स क्या है, कैसे करें,पूरी जानकारी
MCA course details in Hindi

MCA course- एमसीए कोर्स क्या है, कैसे करें,पूरी जानकारी

Spread the love

आज के आधुनिक युग में हर कोई सफल होने को बेताब है। इच्छा तब और अधिक मजबूत हो जाती है जब आप अपने आस-पास के लोगों को विभिन्न स्रोतों जैसे कि उच्च-स्तरीय कंप्यूटर क्षेत्र की नौकरी या एड सेन्स, YouTube प्रचार, ब्लॉगिंग और कई अन्य माध्यमों से ऑनलाइन पैसे कमाते देखते हैं। यह कुछ ऐसा है जो आपको इस डिजिटल वर्ड के और करीब लाता है और आपके हाथ में लाखों डॉलर बनाने का एक शानदार अवसर प्रदान करता है।

कई ऐसे कोर्सेज होते हैं जो आपको ग्रेजुएशन के बाद भी अपना कैरियर किसी अच्छे फील्ड में बनाने का मौका देते हैं वैसे ही एक महत्वपूर्ण और इंटरेस्टिंग कोर्स के बारे में हम आगे बात करने वाले हैं

MCA एक प्रोफेशनल पोस्ट-ग्रेजुएशन प्रोग्राम है, जो कंप्यूटर और नेटवर्किंग पर आधारित है। जिसकी बाजार में मांग है और दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।

जैसे-जैसे यहाँ प्रतिदिन इंटरनेट पेनेट्रेशन बढ़ता जा रहा है, वैसे ही विभिन्न क्षेत्रों जैसे प्रोग्रामर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, नेटवर्किंग, आदि में कंप्यूटर विशेषज्ञों का झुकाव और डिमांड भी बढ़ता जा रहा है।

एमसीए कोर्स क्या है?

MCA का मतलब या फुल फॉर्म मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशंस होता है, और जैसा कि इस कोर्स के नाम से ही स्पष्ट है, यह कोर्स कंप्यूटर के बारे में है

एमसीए कंप्यूटर के फील्ड में 2 साल का प्रोफेशनल टेक्निकल मास्टर कोर्स है, जिसके दौरान छात्रों को आईटी सेक्टर और कंप्यूटर की बारीकियों को विस्तार से पढ़ाया जाता है

मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स के दौरान छात्रों को कंप्यूटर, सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर, और नेटवर्किंग आदि का डीप नॉलेज दिया जाता है

एमसीए कोर्स को मार्केट के डिमांड के अनुसार इस तरह प्लान किया गया है, कि यह छात्रों के सॉफ्टवेयर स्किल और कंप्यूटर एप्लीकेशन एस्पेक्ट को बहुत मजबूती देता है

यह कोर्स छात्र को वह सारे ही जरूरी स्किल्स सिखलाता है, जिसके बाद वह कंप्यूटर और आईटी इंडस्ट्री के क्वालिफाइड प्रोफेशनल बन पाते हैं

अगर किसी छात्र ने ग्रेजुएशन तक कंप्यूटर से रिलेटेड कोर्स नहीं पढ़ा है, फिर भी अगर वह चाहे तो एमसीए कोर्स करके अपने कैरियर को कंप्यूटर और आईटी सेक्टर में नई ऊंचाई पर ले जा सकता है, यह भी इस कोर्स की सबसे अच्छी बात में से एक है

एमसीए कोर्स ने बहुत सारे लोगों के कैरियर को पॉजिटिव दिशा दी है, ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिन्होंने ग्रेजुएशन तक कंप्यूटर का कोई कोर्स नहीं किया था, लेकिन एमसीए के दौरान ही अच्छी तरह से पढ़ाई करके, आज वह बड़े मल्टीनेशनल आईटी कंपनी में अच्छे सैलरी के साथ काम कर रहे हैं

एमसीए कोर्स किनको ज्वाइन करनी चाहिए?

MCA किसी के भी द्वारा किया जा सकता है, जो किसी भी स्ट्रीम से अपना ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद IT या कंप्यूटर प्रोफेशनल के रूप में अपना करियर स्थापित करना चाहता है।
कंप्यूटर के इस पेशेवर पाठ्यक्रम के साथ जो एक मास्टर डिग्री है, आपको अच्छा नाम और प्रसिद्धि बनाने के लिए बहुत गुंजाइश और तरीके मिलते हैं।

जिन छात्रों का इंटरेस्ट कंप्यूटर और आईटी के हैं, उनको यह कोर्स करनी चाहिए

यह कोर्स कंप्यूटर के बारे में है और इसमें विभिन्न श्रेणियां हैं जैसे कि विकास की तरफ जाना जो आपको फेसबुक, गूगल, विप्रो और ग्राफिक्स साइड जैसी कंपनियों में ले जाता है जो आपको एडोब तक ले जाती हैं।
एक व्यक्ति जो अपना खुद का व्यवसाय करने के लिए तैयार है और अपने स्वयं के स्थापित संगठन में एक नेता के रूप में काम करता है, एमसीए करने के बारे में सोच सकता है। आप एमसीए के बाद भी एक नया स्टार्टअप कर सकते हैं ऑनलाइन विभिन्न फॉर्म हैं जहां आप अपनी कंपनी के लिए काम कर सकते हैं और आप तेजी से विकास कर सकते हैं।

यह कोर्स कंप्यूटर के बारे में है, और आगे आपको कंप्यूटर और आईटी सेक्टर से जुड़ी बड़ी कंपनियों गूगल, फेसबुक, माइक्रोसॉफ्ट, TCS आदि में काम करने का मौका दे सकती है

MCA course(एमसीए कोर्स)  की मुख्य बातें

इस ब्रांच के कुछ मुख्य बातें निम्न है-

पाठ्यक्रम स्तर मास्टर
कोर्स की अवधि 2 वर्ष (4 semester)
पात्रता किसी भी विषय से ग्रेजुएशन
प्रवेश प्रक्रिया डायरेक्ट एडमिशन, प्रवेश परीक्षा
ट्यूशन शुल्क 30000 से  150000 प्रति वर्ष
परीक्षा का प्रकार सेमेस्टर वाइज
नौकरी प्रोफ़ाइल वेब डेवलपर, प्रोग्रामर, ग्राफिक डिजाइनर
औसत वेतन की शुरुआत 2.5 लाख प्रति वर्ष से 3 लाख प्रति वर्ष
प्लेसमेंट के अवसर सरकारी और निजी क्षेत्र में

 

छात्र एमसीए कोर्स के दौरान क्या सीखते हैं?

एमसीए कोर्स के दौरान छात्रों को कंप्यूटर, आईटी, सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर से जुड़ी एडवांस टॉपिक्स को पढ़ाया जाता है

एमसीए कोर्स के दौरान छात्र सॉफ्टवेयर नेटवर्किंग हार्डवेयर और कंप्यूटर एप्लीकेशन से जुड़ी सब्जेक्ट पढ़ते हैं

कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक्स पीएचपी एंड एसक्यूएल, डॉट नेट टेक्नोलॉजी, नेटवर्किंग मॉडल्स, डेटाबेस मैनेजमेंट, एप्लीकेशन डेवलपमेंट, साइबर सिक्योरिटी, वेब डेवलपमेंट, लाइनेक्स प्रोग्रामिंग, सॉफ्टवेयर टेस्टिंग आदि के बारे में छात्र विस्तार से पढ़ते हैं

आप कह सकते हैं कि एमसीए कोर्स के दौरान छात्रों को मॉडर्न प्रोग्रामिंग लैंग्वेज उसकी मदद से कंप्यूटर एप्लीकेशन डेवलपमेंट के बारे में बहुत कुछ बताया जाता है

छात्रों को प्रैक्टिकल और थियोरेटिकल मेथड से अलग-अलग तरह के जरूरी टूल्स के बारे में बताया जाता है, जिसकी मदद से छात्र बेहतर और मॉडर्न कंप्यूटर एप्लीकेशन और सॉफ्टवेयर बना सके, और उसका प्रयोग कर सकें

MCA course ki mukhya bate
MCA course ki mukhya bate

पात्रता (Eligibility)

किसी भी सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन कर चुके छात्र एमसीए कोर्स करने के लिए एलिजिबल होते हैं, यहां कंडीशन यह होता है कि 10 प्लस टू के दौरान या ग्रेजुएशन के दौरान छात्र ने मैथमेटिक्स पेपर की पढ़ाई जरूर की हो

अधिकतर कॉलेज छात्र से ग्रेजुएशन का परसेंटेज मिनिमम 50 परसेंटेज की मांग रखते हैं, वही रिजर्व कैटिगरी के स्टूडेंट्स के लिए 45% मार्क्स ही काफी होता है

ग्रेजुएशन के दौरान बीसीए, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, इंजीनियरिंग, बी बी ए, बी कॉम, बीए, बीएससी, आदि कोर्स कर चुके स्टूडेंट भी एमसीए कोर्स ज्वाइन कर सकते हैं

एडमिशन की प्रक्रिया

कोई छात्र एमसीए कोर्स में दो तरह से एडमिशन ले सकते हैं डायरेक्ट एडमिशन और इंट्रेंस एग्जाम के थ्रू एडमिशन

डायरेक्ट एडमिशन-

इंडिया में एमसीए कोर्स के लिए बहुत से अच्छे कॉलेज हैं, जिसमें छात्रों को डायरेक्ट ऐडमिशन उनके ग्रेजुएशन मार्क्स के बेसिस पर मिल जाता है

एंट्रेंस एग्जाम-

एमसीए कोर्स में एडमिशन के लिए बहुत सारे कॉलेज और यूनिवर्सिटी अपना एंट्रेंस एग्जाम कंडक्ट करते हैं, जिसमें क्वालीफाई करने वाले स्टूडेंट्स को उनके कॉलेज और यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिल पाता है
कुछ टॉप एंट्रेंस एग्जाम इन सीए कोर्स के लिए ये सब हैं-

  • MAH MCA CET- महाराष्ट्र एमसीए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट
  • BIT MCA- बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के लिए
  • JNU MCA– जेएनयू न्यू दिल्ली के लिए
  • DU MCA – दिल्ली यूनिवर्सिटी के लिए
  • OJEE– ओडिशा एमसीए कॉलेज के लिए
  • TANCET– तमिलनाडु एमसीए कॉलेज के लिए

इसके अलावा भी कई MCA एंट्रेंस एग्जाम होते हैं, जिसके थ्रू आपको सरकारी और प्राइवेट एमसीए कॉलेज में एडमिशन मिल सकता है

MCA कोर्स ड्यूरेशन

एआईसीटीई के नए नॉर्म्स के अनुसार एमसीए कोर्स अब 2 साल का ही होगा, जिसके दौरान 4 सेमेस्टर होंगे
2019 के सेशन तक एमसीए कोर्स 3 साल का हुआ करता था, और जो छात्र बीसीए या कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग कोर्स कर चुके होते थे, उनके लिए एमसीए कोर्स 2 साल का होता था
बाकी सभी स्टूडेंट्स के लिए एमसीए कोर्स 3 साल का हुआ करता था, लेकिन अब 2020 सेशन से सभी छात्रों के लिए कोर्स 2 साल का ही होगा

MCA course duration
MCA course duration

ट्यूशन फीस-

एमसीए कोर्स के लिए ट्यूशन फीस ₹30000 से लेकर ₹200000 सालाना तक हो सकता है

जहां सरकारी कॉलेज का ट्यूशन फीस कम होता है, वही प्राइवेट कॉलेज में आपको ज्यादा फीस पे करना होता है

वैसे अगर देखा जाए तो बहुत सारे अच्छे एमसीए के प्राइवेट कॉलेज 100000 तक इयरली फीस पर उपलब्ध है, जहां से आपको अच्छा प्लेसमेंट मिल सकता है

एमसीए कोर्स के बाद करियर विकल्प-

एमसीए कोर्स करने वाले अधिकतर छात्रों को कोर्स पूरा होने के बाद एक अच्छी नौकरी मिलने की पूरी उम्मीद रहती है
आज आईटी और कंप्यूटर सेक्टर में नौकरियों की भरमार है, जरूरत है सही नॉलेज हासिल करने की

छात्र ने एमसीए कोर्स, किस कॉलेज से की है, और उसने एमसीए के दौरान कैसी नॉलेज हासिल की है, उसके अनुसार छात्रों को कंप्यूटर, आईटी और गवर्नमेंट सेक्टर में नौकरी मिल सकती है

इस मास्टर्स कोर्स के बाद बहुत सारे छात्रों को मल्टीनेशनल आईटी सेक्टर की बड़ी कंपनियों में अच्छे प्रोफाइल और अच्छी सैलरी के साथ नौकरी मिली है

MCA करने वाले छात्रों को उनकी नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है, सैलरी में बढ़ोतरी हो सकती है, और ऑनसाइट का अवसर भी जल्दी मिल सकता है

एमसीए कोर्स के बाद जॉब प्रोफाइल-

एमसीए करने के बाद छात्रों को निम्न प्रोफाइल के साथ जॉब मिला है-

  • सॉफ्टवेयर डेवलपर
  • कंसलटेंट
  • सॉफ्टवेयर पब्लिशर
  • कंप्यूटर साइंटिस्ट
  • प्रोग्रामर
  • डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर
  • सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर
  • एप्लीकेशन डेवलपर
  • कंप्यूटर डिज़ाइनर
  • डाटा एनालिस्ट
  • वेब डेवलपर
  • सॉफ्टवेयर टेस्टर

और अगर कुछ बड़ी प्राइवेट कंप्यूटर और आईटी सेक्टर की कंपनियों के बारे में बात करें, जहां MCA कोर्स कर चुके छात्रों को नौकरी मिली है, तो गूगल, एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट, फेसबुक, टीसीएस, विप्रो, कॉग्निजेंट, इंफोसिस, टेक महिंद्रा आदि प्रमुख हैं

इसके अलावा एमसीए के छात्रों को सरकारी कंपनियों में भी नौकरी मिली है, जिनमें एनटीपीसी, भेल, आईओसीएल, एनएचएआई, इंडियन रेलवे आदि प्रमुख हैं

सैलरी-

एमसीए करने वाले छात्रों को शुरुआत से ही एक अच्छी सैलरी मिलती है, और एक्सपीरियंस के बाद उनका सैलरी बहुत अच्छा हो जाता है

अधिकतर छात्रों को शुरुआत में ढाई से ₹300000 तक का पैकेज मिलता है, वहीं एक्सपीरियंस के बाद वह आसानी से ₹1000000 तक का पैकेज पा सकते हैं

वहीं अगर छात्र को सरकारी नौकरी लग जाती है तो उसे शुरुआत में ही 3 से ₹400000 तक का पैकेज मिल सकता है

टॉप कॉलेजेस-

एमसीए कोर्स के लिए भारत के सभी राज्यों में सरकारी और प्राइवेट कॉलेज हैं, उनमें से कुछ प्रमुख निम्न है-

  • क्रिस्ट यूनिवर्सिटी, बेंगलुरू
  • एनआईटी त्रिची, तिरुचिरापल्ली
  • चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी, न्यू दिल्ली
  • एनआईटी, वारंगल
  • जेएनयू, न्यू दिल्ली
  • बीआईटी, रांची
  • एनआईटी, सुधाकर
  • प्रेसिडेंसी कॉलेज, बेंगलुरु
  • एसआरएम यूनिवर्सिटी, चेन्नई
  • यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद, हैदराबाद
  • लोयोला कॉलेज, चेन्नई
  • एनआईटी, कालीकट
  • जीएस इंस्टीट्यूट, अहमदाबाद
  • पांडिचेरी यूनिवर्सिटी, पांडिचेरी
  • यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़
  • बिजनेस स्कूल आईएमएस, नोएडा
  • हरियाणा कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी, कैथल

इसके अलावा भी बहुत सारे कॉलेज हैं जहां से आप एमसीए कोर्स कर सकते हैं

MCA FAQs

क्या एमसीए कोर्स 2 साल का हो गया है?

जी हां,
2020 सेशन से एमसीए कोर्स 2 साल का हो गया है, जिसमें 4 सेमेस्टर होंगे
एआईसीटी के नए नियम के अनुसार अब एमसीए कोर्स सभी छात्रों के लिए 2 साल का ही होगा, और इसमें लेटरल एंट्री का कोई प्रोविजन नहीं होगा

Ajay Kumar

अजय कुमार एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हैं, जो एक दशक से अधिक समय से शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। उनकी शिक्षा और टेक्नोलॉजी से संबंधित वेबसाइट और YouTube चैनल को लोगों ने काफी पसंद किया है। वह आसान भाषा में टेक्निकल टर्म को समझाने के लिए प्रसिद्ध हैं। यह लेख आपको कैसा लगा? अगर आपका कोई सुझाव या सवाल है, तो कृपया कमेंट करें । सोशल मीडिया पर लेखक को फॉलो करें।

This Post Has 3 Comments

  1. Anshu verma

    Hello sir maine b.com kiya h graduation me aur mai pg krna chahti hu mca krne ka soch rhi kaisa rhega? Plzz suggest me because mera math sbse weak subject h isiliye mai suggestion le rhi plzz suggest me

    1. Ajay Kumar

      agar aap MCA karna chahti hai to bahut achcha rahega…agar aap maths par thoda dhyan dengi to wo bhi ho jayega…bas app achche se padhai kijiye…aap apne career me hi nahi,,,life me bhi achcha kar payeng…

  2. Naushad khan

    Hello sir
    Sir mai bsc kiya hu jisme mara subject physics chemistry math tha
    Aur sir mai mca ke baare me soch raha hu
    To sir aap batayen ki kya mai MCA kar sakta hu
    Aur sir entrence exam kab hota hai

Leave a Reply