दोस्तों आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आप लोगों को ऑप्टोमेट्री कोर्स के बारे में पूरी जानकारी देंगे।
यहाँ हम आप लोगो को optometrist कैसे बन सकते हैं? क्या-क्या कोर्सेज अवेलेबल है?, क्या qualification चाहिए ? इसमें आप अपना कैरियर कैसे बना सकते हैं?, इसकी सैलरी कितनी होती है?एडमिशन प्रोसेस क्या है? ट्यूशन की फीस कितनी होती है? और कुछ टॉप कॉलेजेस इस कोर्स के लिए हम आप लोगों को इस आर्टिकल में बताएंगे।
ऑप्टोमेट्री कोर्स क्या है ?What is Optometry Course in Hindi ?
दोस्तों बहुत सारे पैरामेडिकल कोर्सेज है, जिसे आप under gradguate level में कर सकते हो, जिसमे आज हम आप लोगों को बताएंगे Optometry Courses के बारे में।

एक optometrist लोगों की आंखों के विकारों को दूर करता है ,जिसमें वह कई प्रकार के vision थेरेपी का use भी करता है। साथ ही ऑप्टोमॅटिस्ट का काम यह भी रहता है ,कि वह मरीज को यह सलाह दे, कि वह अपने आंखों की सही देखभाल कैसे करें?
किसे करना चाहिए ये कोर्स | Who should join this course
दोस्तों बैचलर आफ ऑप्टोमेट्री उन लोगों के लिए बेस्ट है ,जो मेडिकल फ़ील्ड में अपना career बनाना चाहते है, लेकिन उनके लिए MBBS या BDS कोर्स करना पॉसिबल नहीं है।
साथ में जो छात्र काम खर्च में और काम समय में मेडिकल से रिलेटेड कोर्स करना चाहते है, जिसमें अच्छे फ़्यूचर के साथ साथ अच्छी कमाई भी हो, तो उन छात्रों को भी यह कोर्स करनी चाहिए।
ऑप्टोमेट्री कोर्स उन लोगों को करना चाहिए। जिन्हे आंखों से रिलेटेड बीमारियों और उन्हें के इलाज में उन्हें दिलचस्पी होती है।
ऑप्टोमेरिक कोर्स करने के प्रकार | Type of optomeric course
अब जानते हैं कि कौन-कौन से कोर्स होते हैं? इसके लिए आप BSc in Optometry, B.Optom कर सकते है।ऑप्टोमॅट्रिक सारे काम कर सकता है,लेकिन सर्जरी को छोड़कर, एक ऑप्टोमेट्रिस्ट को सर्जरी के लिए माने नहीं माना जाता है।
इसके अलावा Diploma In Optometry कोर्स भी होता है। अगर आप चाहे तो डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते हैं, यह कम ड्यूरेशन का होता है।
ऑप्टोमॅट्रिक कोर्स में आँखों से सम्बंधित विषयो के बारे में पढ़ाया जाता है।
जैसे कि ऑप्टोमॅट्रिक इंस्ट्रूमेंट्स के बारे में , फिजियोलॉजी, जनरल एनाटॉमी, दृष्टि दोष इन सब चीजों के बारे में आपको पढ़ाया जाता है।
कोर्स की अवधि | Course Duration
अब हम बात करते हैं इस कोर्स के Duration के बारे में , तो Bsc optometry कोर्स 4 साल का होता है। जिसमें से 3 साल आपको theoretical knowledge या डिग्री या क्लास कराया जाता है।उसके बाद आपको 1 साल का compulsory internship भी कराया जाता है।
Key Highlights of B Optometry
- Full-Form: Bachelor of Optometry
- Duration: 4 years
- Eligibility: 10+2 in PCMB with a minimum of 50% aggregate.
- Admission Process: Based on merit and entrance exam
- Entrance Exams: AIIMS Entrance Exam, NEET, CMC Entrance Exam, etc
- Top Colleges: AIIMS, CMC, Sastra University, Galgotias University
- Average Annual Fees: INR 1,000 – INR 2,00,000
- Distance Education: Not available
- Job Options: Optometrist, Low Vision Specialist, Orthoptist, Optician.
- Average Salary Package: INR 4,00,000
- Area of Employment: Hospitals, Eye Clinics, Optical Centres, etc.
- Higher Study Options: Master of Optometry and Masters in Science in Optometry

Eligibility for Bsc Optometry | पात्रता
फीस | Tuition Fees
प्रवेश प्रक्रिया | Admission procedure for Optometry course in Hindi
अब हम बात करते हैं इस कोर्स के एडमिशन प्रोसेस की।अगर आप यहां ऑप्टोमेट्रि कोर्स करना चाहते हैं, तो आपको एक एंट्रेंस एग्जाम देना होगा।कुछ कॉलेज या यूनिवर्सिटी ऐसे भी होते हैं जहां आप के 12th के मार्क्स के हिसाब से डायरेक्ट एडमिशन ले लेते है।
ऐसे कुछ ही कॉलेजेस होते हैं।हाँ, मगर maximum कॉलेजेस ऐसे होते हैं जो अपना खुद का एंट्रेंस एग्जाम कंडक्ट करवाते हैं।
जैसे कि AIMS एंट्रेंस एग्जाम होता है, AMU एंट्रेंस एग्जाम होता है।ऐसे कुछ कॉलेजेस होते हैं जिनमें एंट्रेंस एग्जाम आपको देना होता है, एडमिशन कराने के लिए।
कुछ Top collages optometry course के लिए
- AIIMS- नई दिल्ली
- Christian Medical College (CMC)– वेल्लोर
- JIPMER– पड्डुचेर्री
- SRIHER– चेन्नई
- JSS Medical College– मैसूर
- Jamia Hamdard– नई दिल्ली
- DY Patil Vidyapeeth– पुणे
- SRM Institute of Technology– चेन्नई
- Maharishi Markandeshwar– अम्बाला
- Saveetha Institute of Medical and Technical Sciences-चेन्नई
हायर एजुकेशन के मौके
अगर बैचलर आफ ऑप्टोमेट्री के बाद Higher education करना चाहते हैं, तो आप MSc in Optometry, M.Optom कर सकते हैं।
इसके अलावा आप एमएससी इन ऑप्टोमेट्री कर सकते हो या अगर आपको हॉस्पिटल मैनेजमेंट से रिलेटेड कोई कोर्स करना है, तो आप MBA (PGDM ) कोर्स भी कर सकते हो।
सिलेबस या विषय | Syllabus or Subjects for Optometry course
Semester -1
- Basic Sciences and Clinical Optometry
- Community Optometry & Public Health
- Advance Dispensing Optics
- Elective – Advanced Glaucoma and Pediatric Optometry
Semester -2
- Orthoptics & Vision Therapy
- Clinical Optometry-II
- Neuro Optometry
- Business and Clinical aspects in Optometry
- Cornea & Contact Lens 2) Low Vision & Rehabilitation
- Recent Advancement in Optometry
- Special Clinic –I
- Project / Dissertation
Semester -4
- Special Clinic-II
- Project Dissertation-II
इस कोर्स के बाद करियर ऑप्शन
बात करते हैं ऑप्टोमेट्री कोर्स करने के बाद इसके करियर के बारे में तो ,आप optometry course करने के बाद एक optometrist बन सकते हैं।
optometrist कोई फिजीशन या डॉक्टर नहीं होते हैं, ये सिंपल एक मेडिकल और हेल्थ के profession होते हैं जो vision को मेजर करते हैं और glasses और lenses को prescribed करते हैं।Vision को इंप्रूव करने के लिए।
optometrist कोई सर्जरी नहीं कर सकता। लेकिन ophthalmologist या eyes spacilist सर्जरी कर सकते हैं। सर्जरी करने के लिए आपको MBBS करना होगा।
इसके आलावा आप Vision spacilist बन सकते हो या Vision कंसल्टर बन सकते हो। यह आपके पास जॉब अपॉर्चुनिटी है। इसके अलावा आप अपना खुद का क्लीनिक खोल सकते हो।
इसके अलावा आप अपना खुद का Opsticle shop खोल सकते हो या कोई शोरूम भी खोल सकते हो। अगर आपके पास optometrist की नॉलेज है और आप अपना कोई शोरूम खोलना चाहते हैं तो आप तो आप दूसरों को advice कर सकते हो कि किसके लिए कौन सा लेंस अच्छा है या कौन सा फ्रेम या कौन सा ग्लासेज बैटर है? इसके आलावा आप vision researcher बन सकते हो। ऐसे बहुत सारे options आपको मिलते है।
जॉब के अवसर | Job oportunity after this course
Optometry course करने के बाद आप जॉब कैसे पाए तो, यहां आप लोगों को मैं बता दूं कि अगर आप Optometry course करते हैं, तो आप प्राइवेट या गवर्नमेंट दोनों ही सेक्टर में आप जॉब ले सकते हैं।
वेतन | Salary
अब हम बात करते हैं कि ऑप्टोमॅट्रिक जॉब करने पर इसकी सैलरी कितनी हमें मिलती है, तो अगर आपका गॉवर्मेँट सेक्टर में जॉब करते हैं तो ,आपको 15000 – 35000 तक की सैलरी आपको मिलती है ,लेकिन प्राइवेट में आप को सैलरी कम मिलती है।
और अगर आपका खुद का shop है, तो आपकी मेहनत और आपके एक्सपीरिएंस पर डिपेंड करता है, कि आप कितना income monthly कर लेते है। गॉवर्मेँट सेक्टर में अगर आप जॉब करते हैं, तो आपकी सैलरी आपके एक्सपीरियंस और ड्यूरेशन के हिसाब से बढ़ते जाते है।
यहाँ आप 2 – 4 lack per year तक कमा सकते है।
Top recruiters
Top recruiters की बात करें तो ऐसे बहुत सारे हॉस्पिटल है, जहां पर optometrist की जरूरत होती है, जैसे कि,;- Indraprastha Apollo Hospital, Medanta Hospital, Jaypee hospital etc . यह सारे ऐसे हॉस्पिटल है ,जहां पर ऑप्टोमेट्रिस्ट की जरूरत होती है।
ऑप्टोमार्टिक कोर्स के फायदे | Benifits of optomatric course in Hindi
बात करें बैचलर आफ ऑप्टोमेट्री कोर्स के फायदों के बारे में तो आप Bsc ऑप्टोमेट्री कोर्स करने के बाद आप अच्छी खासी earning कर सकते हैं। और इसका भविष्य में भी इसको बहुत ज्यादा scope है। आप इसमें अपना खुद का क्लीनिक खोल सकते हैं और एक प्रोफेशनल ऑप्टोमेट्रिस्ट बन सकते हैं।
आजकल के डिजिटल जेनरेशन होने की वजह से भी लोगों की आंखों पर कंप्यूटर और मोबाइल के रेडिएशन से उनके आंखों पर काफी रिएक्शंस होते हैं, जिनका सॉल्यूशन आप कर सकते हैं और अच्छी खासी कमाई कर सकते है।
निष्कर्ष
तो दोस्तों आशा करती हूं कि आपको हमारा आज का यह Article पसंद आया होगा, जिसमें हमने आप लोगों को बैचलर आफ ऑप्टोमेट्री कोर्स के बारे में पूरी जानकारी दी है।
तो अगर आप अगर ऑप्टोमेट्री कोर्स करने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा साबित होगा। अगर आपको मेडिकल में जाना है।
धन्यवाद।
बी ऑप्टोमेट्रिक करने के बाद पेशेंट के लिए दवाइयां लिख सकते हैं