आजकल हर कोई जानता है कि एक अच्छे कैरियर के लिए एक अच्छा कोर्स करना कितना जरूरी है।
आज के समय में एजुकेशन जितनी तेजी से बढ़ता जा रहा है, उसमें सबसे ज्यादा परेशानी नए स्टूडेंट को होती है, जिन्हें 12th के बाद क्या करना चाहिए, इसमें बहुत कन्फ्यूजन होता है ,कई स्टूडेंट वकील ,डॉक्टर या इंजीनियर बन जाते हैं और उन्हें बाद में पता चलता है कि वह इस फील्ड में कंफर्टेबल नहीं है, ऐसे में यदि उन्हें पहले ही करियर के बारे में कोई रास्ता दिखा देता तो उन्हें अपना करियर ऑप्शन select करने में बहुत हेल्प मिलती।
कई बच्चे बड़े होकर वकील, डॉक्टर या इंजीनियर बन जाते हैं लेकिन कुछ स्टूडेंट का सपना बिल्कुल अलग होता है किसी को बड़े होकर अपना बिजनेस stabilize करना होता है या business बैंकिंग या एकाउंटिंग जैसे फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं ,हर व्यक्ति की सोच होती है कि कुछ अलग करने का और कुछ अच्छा करने का, तो आइए हम जानते हैं बीकॉम के बारे में पूरी जानकारी की बीकॉम क्या है, कैसे करते हैं, बीकॉम के क्या फायदे है।
बीकॉम कोर्स क्या है | what is B.com Course in Hindi
बीकॉम का फुल फॉर्म या मतलब बैचलर ऑफ कॉमर्स होता है।
बीकॉम एक अंडर ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स है, बीकॉम को 12th पास करने के बाद कोई भी कर सकता है, वह चाहे किसी भी stream से pass out किया हो।
यदि कोई छात्र अपना करियर Accounting , बैंकिंग, फाइनेंस या इनकम टैक्स से संबंधित कैरियर बनाना चाहता है तो उसके लिए बीकॉम कोर्स करने के बाद अकाउंटेंट या बैंकिंग तथा बिजनेस जैसे फील्ड में करियर बनाने में आसानी होती है।
बीकॉम एक बहुत ही popular course है जिसे करने के बाद आप एकाउंटिंग जैसे jobs कर सकते हैं।
बीकॉम कोर्स किसे करना चाहिए | Who should join B.com course in Hindi
अगर आप अपना करियर अकाउंट, बैंक, फाइनेंस, बिजनेस, मैनेजमेंट, बैंकिंग एंड इंश्योरेंस जैसी सेक्टर में बनाना चाहते हैं, तो आप बीकॉम कोर्स करके अपना करियर बना सकते हैं।
बीकॉम 3 साल का अंडर ग्रेजुएशन कोर्स होता है, बीकॉम कोर्स में mostly Accounting, फाइनेंस, बिजनेस, मैनेजमेंट जैसे subjects पर ज्यादा फोकस बनाया जाता है। आइए अब बीकॉम कोर्स के बारे में डिटेल में जानते है।
बीकॉम कोर्स की मुख्य बातें
इस ब्रांच के कुछ मुख्य बातें निम्न है-
पाठ्यक्रम स्तर | Graduation |
कोर्स की अवधि | 3 वर्ष (6 semester) |
पात्रता | किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th |
प्रवेश प्रक्रिया | डायरेक्ट एडमिशन, प्रवेश परीक्षा |
ट्यूशन शुल्क | 5000 से 50000 प्रति वर्ष |
परीक्षा का प्रकार | सेमेस्टर वाइज |
नौकरी प्रोफ़ाइल | CA, Accountant, Bank manager |
औसत वेतन की शुरुआत | 1.5 लाख प्रति वर्ष से 2.5 लाख प्रति वर्ष |
प्लेसमेंट के अवसर | सरकारी और निजी क्षेत्र में |

बीकॉम कोर्स के लिए योग्यता | Eligibility for B.Com course in Hindi
बीकॉम कोई भी स्टूडेंट कर सकता है।इसकी Basic Requirement होती है कि आप 10th +2 पास आउट हो, चाहे वह आप किसी भी stream से किए हो, चाहे कॉमर्स से या arts से या science से , आप बीकॉम कर सकते है।
जिसमें आपके minimum 45 – 50% होनी चाहिए, जो कि इतना कठिन नहीं है, नॉर्मल ही इतनी percent कोई भी ला सकता है। एक बात है कि यदि आपने commerce से 12th पास किया है तो आपके लिए बीकॉम करना और भी आसान हो जाता है।
एडमिशन प्रक्रिया | Admission procedure for B.Com course in Hindi
अब आपको हम बता दें कि बीकॉम में एडमिशन लेने के लिए क्या करना होगा। यदि आपने 12th pass out किया है तो उसके बाद आपको एक एंट्रेंस एग्जाम देना होता है बीकॉम करने के लिए जैसे कि आप एंट्रेंस एग्जाम देते हैं, इसके बाद आपको एंट्रेंस क्लियर करने के बाद आप के entrance के मार्क्स के अनुसार आपको कॉलेज दिया जाता है तो आप उस कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं।
हालांकि भारत के कई ऐसे अच्छे सरकारी और प्राइवेट कॉलेज है, जहां आपको बीकॉम कोर्स में डायरेक्ट एडमिशन भी मिल सकता है, हां डायरेक्ट एडमिशन के दौरान भी आपके ट्वेल्थ के परसेंटेज का ध्यान रखा जाएगा
लब अगर आपने इंटरमीडिएट के दौरान अच्छा स्कोर किया है तो आपको किसी अच्छे बीकॉम कॉलेज में डायरेक्ट एडमिशन मिल जाने का उम्मीद रहता है
Top Colleges For B.com Course | कुछ बेहतरीन B.com collage in India
अबआप लोगों को कुछ top collage बीकॉम करने के लिए बेस्ट कॉलेज इन इंडिया आपको बता दें।
जैसे ;-
- श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स – न्यू दिल्ली
- लोयोला कॉलेज, चेन्नई
- जैन यूनिवर्सिटी – बेंगलुरू
- चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी – चंडीगढ़
- एन आई एम एस यूनिवर्सिटी – जयपुर
- हंसराज कॉलेज – न्यू दिल्ली
- निजाम कॉलेज -हैदराबाद
- प्रेसीडेंसी कॉलेज, बेंगलुरु
- बीबीडी यूनिवर्सिटी – लखनऊ
- यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान – जयपुर
- लखनऊ यूनिवर्सिटी – लखनऊ
- यूनिवर्सिटी आफ कालीकट मल्लपुरम
- गार्डन सिटी यूनिवर्सिटी – बैंगलोर
- यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई, मुंबई
कोर्स की अवधि | Duration of this course
अगर Duration की बात करें तो बीकॉम कोर्स 3 साल का अंडर ग्रैजुएट कोर्स होता है। जो 6 सेमेस्टर में बंटा हुआ होता है ,जो कि 6 -6 महीने का होता है।
टूइशन फीस | Fees
बीकॉम की फीस institute to institute vary करता है। कहीं पर बहुत ज्यादा फीस होती है तो कहीं पर बहुत कम, लेकिन अगर हम Average fees की बात करें तो 10000 – 150000 रुपए लगाना होते हैं।
जिसमें गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट में एडमिशन लेंगे तो उसमें आपको कम फीस लगेगी तो ज्यादा से ज्यादा कोशिश करें कि आप गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट में ही एडमिशन ले।
आमतौर पर अगर आप किसी सरकारी बीकॉम कॉलेज में एडमिशन लेते हैं, तो आप को सालाना ₹10000 तक खर्च करने पड़ सकते हैं, वहीं अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेंगे तो आप को सालाना ₹50000 तक खर्च करने पड़ सकते हैं
B.com कोर्स के प्रकार | Mode of Course
बीकॉम दो Mode में available होता है;-
1 – B.com General
2 – B.com Honors
B.com Honors में B.com General के ही सब्जेक्ट पढ़ाया जाते हैं, लेकिन B.com Honors में आपको किसी एक सब्जेक्ट में Specialization करना होता है। इसलिए आप किसी भी सब्जेक्ट जैसे- Accounting and Finance, Economics Investment , Management, Banking and Financial Market, Marketing जैसे इत्यादि सब्जेक्ट में से किसी एक में Specialization करना होता है, जिसमें आपको ज्यादा डिटेल से पढ़ा जाता है, तो इसमें आपको ज्यादा मेहनत करनी होती है। बीकॉम ऑनर्स का कटऑफ भी High होता है और मार्केट वैल्यू भी बीकॉम ऑनर्स की ज्यादा होती है।
B.com General Mode में तो आपको subjects सारे वही पढ़ाए जाते हैं, लेकिन इसमें आपको कोई भी स्पेशलाइजेशन नहीं करना होता है, तो इस तरीके से B.com General ,B.com Honors से थोड़ा आसान होता है, लेकिन दोस्तों B.com Honors की मार्केट वैल्यू ज्यादा होती है, B.com General की मार्केट वैल्यू कम होती है।

बीकॉम के सब्जेक्ट्स या syllabus
अभी हम बीकॉम के सब्जेक्ट या सिलेबस के बारे में बात करेंगे ,इसमें आपको वह सब्जेक्ट पढ़ने ही होंगे चाहे आप बीकॉम जनरल करिए या बीकॉम ऑनर्स।
इसमें आपको;- फाइनेंसियल एकाउंटिंग, मैनेजमेंट, ह्यूमन रिसोर्सेज, इंग्लिश, कंप्यूटर, लो, मार्केटिंग मैनेजमेंट, फाइनेंस मैनेजमेंट, इसके अलावा भी सब्जेक्ट आएंगे लेकिन बताए गए सब्जेक्ट आपको कंपलसरी पढ़ने होंगे।
B.Com First Year Subject
First Semester Subject;-
- Environmental Studies
- Financial Accounting
- Bossiness Organization and Management
- English Language
Second Semester Subject;-
- Language English / Hindi / Modern Indian Language( Optional).
- Business Law
- Business Mathematics and Static
- Hindi and Modern Indian Language.
B.Com Second Year Subject
Third Semester Subject;-
- Company Law
- Income Tax Law and Practice
- Hindi and Modern Indian Language
- Computer Applications in Business.
Fourth Semester Subject;-
- Business Communication Hindi / English
- Corporate Accounting
- Cost Accounting
- Ecommerce
BCom Third Year Final Year Subject
Fifth Semester Subject;-
A – Any One Of The Following
- Human Resource Management
- Principal Of Marketing
- Auditing And Corporate Governance
B- Any One Of The Following
- Fundamentals Of Financial Management
- Indirect Tax Law.
C – Entrepreneurship
D- Principal of Micro Economics
Six Semester Subject;-
A – Any One Of The Following
- Corporate Tax Planning
- Banking & Insurance
- Management Accounting
- Computer Issues Accounting System
B- Any One Of The Following
- International Business
- Office Management and Secretarial Practice
- Fundamentals of Investment
- Consumer Protection
C – Personal Selling and salesmanship
D- Indian Economy.
इस कोर्स के बाद उच्च शिक्षा के विकल्प
अगर बीकॉम के बाद आपको आगे की पढ़ाई करनी है तो उसके लिए भी आपके पास अच्छे अच्छे विकल्प मौजूद होते हैं जैसे कि;-
Master of Business Administration,( MBA )
Chartered Accountancy(CA )
Company Secretary( SC )
Master of Commerce( M.Com)
मेरी राय में अगर आपको बीकॉम में अपना अच्छा कैरियर बनाना है तो आपको भी बीकॉम के बाद भी पढ़ाई करनी चाहिए, ताकि आपकी नॉलेज Gain हो जिससे आपको अच्छे जॉब मिले, तो ऊपर दिए गए courses में से आप कोई भी कोर्स कर सकते हैं।
इस कोर्स के बाद career विकल्प
अगर बात करें बीकॉम में कैरियर अपॉर्चुनिटी की तो आपको गवर्नमेंट और प्राइवेट दोनों सेक्टर में अच्छे जॉब अपॉर्चुनिटी मिलने की chances होते हैं।
बात करे गवर्नमेंट सेक्टर में तो आप;-
Civil Service Bank PO Indian Railways UPSC, जैसे एग्जाम क्लियर करके इन बड़े-बड़े जॉब को कर सकते हैं।
बात करे प्राइवेट सेक्टर में तो आप नीचे दिए गए career कर सकते हैं ,जैसे कि ;-
Accounting, Bank PO, Accountant Executive in Wealth Management ,Manager Junior Accountant, Business Executive, Stock Broker, Financial Manager, Financial Analyst, Travel & Tourism.
जैसे प्रोफेशनल जॉब की उपलब्धता आपको मिलती है। आप इनमें से कोई भी जॉब कर सकते हैं।
Salary | वेतन
बात करें सैलरी की बीकॉम कोर्स करने के बाद तो गवर्नमेंट सेक्टर में आपको 30000 से ₹40000 प्रति माह के बीच में मिल जाते हैं।
और अगर प्राइवेट सेक्टर के बात करें तो यहां पर आप ने अगर कोई बड़ा कोर्स जैसे एमबीए, एमकॉम ,सीसीएस जैसे कोर्स किया है, तो आपको जॉब में ज्यादा प्रायोरिटी मिलेगी तो हो सके तो सिर्फ आप बीकॉम कोर्स ना करें उसके बाद आप कोई अच्छा सा कोर्स करें।
अगर बीकॉम कोर्स के एवरेज सैलेरी की बात करें तो आपको 10000 से 20000 तक की सैलरी मिलती है, लेकिन अगर आपने कोई अच्छे कोर्स किया है,तो बीकॉम के बाद तो वही आपकी सैलरी 25000 से ₹30000 हो जाती है और एक बात आपको बता दूं कि इसमें कंपटीशन बहुत ज्यादा है।
बीकॉम करने के फायदे
बीकॉम कोर्स पूरा करने के बाद बहुत फायदे मिलते हैं। अगर आपने बीकॉम करने के बाद कोई अच्छा सा कोर्स जैसे एम कॉम, सीए ऐसा कोर्स किया है तो आपको अच्छी जॉब अपॉर्चुनिटी मिलने के चांसेस बढ़ जाते हैं।
अगर आपने बीकॉम कोर्स किया है तो आप किसी भी बड़े कमर्शियल कंपनी में जॉब कर सकते हैं। बीकॉम करने के बाद आप CA बन सकते हैं। बीकॉम को करने के बाद आप अकाउंट या बैंकिंग जैसे फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं।
बीकॉम कोर्स करने के बाद आपको लाखों तक की सैलरी वाली जॉब आसानी से मिल जाती है। बीकॉम करने के बाद आपको कम्युनिकेशन स्किल भी मिलती है।
निष्कर्ष
तो दोस्तों उम्मीद करती हूं कि आप लोगों को हमारे इस आर्टिकल से बीकॉम क्या है, बीकॉम कैसे करते हैं , आपको काफी हेल्प मिली होगी और आपकी बीकॉम से संबंधित सारे डाउट या प्रॉब्लम सॉल्व हो गए होंगे। तो अब आप अगर बीकॉम करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं। आपको अपने मेहनत से पढ़ाई करके बीकॉम को पूरा करना है।
धन्यवाद।
I want all subjects of bcom 2nd year honors only….Please tell me