जैसा कि हम और आप देख रहे हैं,की हमारे भारत में भी एजुकेशन के प्रति जागरूकता जिस तरीके से बढ़ गई है, वह वाकई में तारीफ के काबिल है।
आजकल हर कोई एजुकेशन का महत्व समझने लगा है।जिसकी वजह से आज के दौर में कंपटीशन बढ़ता ही जा रहा है ,चाहे वह कोई भी फील्ड क्यों न हो, साथ ही साथ उसके पढ़ाई का खर्च भी बढ़ता जा रहा है।
ऐसे कई लोग होते हैं, जिन्हें कम उम्र में ही नौकरी करना पसंद होता है या फिर किसी मजबूरी के कारण ही जल्दी पढ़ाई खत्म करके नौकरी करना चाहते हैं, तो ऐसे लोगों के लिए हम आप लोगों को ITI के बारे में बताएंगे।
जो कम खर्च और कम समय के साथ आप पूरा करके जल्दी ही जॉब कर सकते है।
दोस्तों हम बात कर रहे हैं आईटीआई कोर्स के बारे में जिसकी पूरी जानकारी आज हम आप लोगों को देंगे ,
जिसमें हम आप लोगों को बताएंगे कि, इसमें आप अपना कैरियर कैसे बना सकते हैं? क्या कुछ इसके योग्यताएं हैं? किस प्रकार से एडमिशन होता है? कितनी और कौन सा ट्रेड होती है और कौन सा आपके लिए बेस्ट है? आईटीआई करने के बाद जॉब की कितने चांसेस होते हैं और सैलरी क्या होती है?
तो चलिए जानते हैं आईटीआई के बारे में पूरी जानकारी।
दोस्तों आईटीआई इंडिया की सबसे लोकप्रिय इंडस्ट्रियल कोर्स में से एक माना जाता है।
इसकी इतनी लोकप्रियता होने का कारण यह भी माना जाता है कि, इसे 8th क्लास के बाद भी किया जा सकता है। इसे Directorate General of Employment of Training(DGET) Indastry ने युवाओं के लिए लागू किया, ताकि आप इस इंडस्ट्री से ट्रेनिंग लेकर अच्छी जॉब पा सके।
ITI full form या इसका पूरा नाम “Industrial Training Institutes” तथा हिंदी में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान होता है, जो कि 8th से लेकर 12th क्लास तक के स्टूडेंट के लिए बनाया गया है।
इस कोर्स की खासियत यह है कि स्टूडेंट्स को इंडस्ट्रियल लेवल पर काम कराने के लिए तैयार किया जाता है, ताकि बच्चे एक अच्छी जॉब पा सके।
यहां पर आपको कई कोर्स से या trades कराए जाते हैं। जिसमे से कुछ trades (subjects) है ;- इलेक्ट्रॉनिक, फैशन, डिजाइनिंग, कंप्यूटर ऐसे बहुत सारे trades (subjects) है, जो कि आप करके अच्छी नौकरी पाकर अपना घर चला सकते हैं, अपने कैरियर में आगे बढ़ सकते हैं
इस कोर्स की खासियत यह भी है कि इसमें आपको थियोरेटिकल नॉलेज से ज्यादा प्रैक्टिकल नॉलेज दी जाती है। ताकि चीजें आपको और अच्छे से समझ में आ सके।
आईटीआई स्किल डेवलपमेंट का सबसे बेहतरीन कोर्स है और सरकार या कोशिश कर रही है कि इस कोर्स के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को टेक्निकल नॉलेज दिया जा सके।
ITI किसे करना चाहिए | Who should join the ITI Course
आईटीआई किसे करना चाहिए- आईटीआई उन लोगों के लिए बेस्ट है, जिन्हें जल्दी ही अपनी पढ़ाई खत्म करके जॉब करनी होती है। इसलिए यह 8th क्लास के बच्चे भी कर सकते है।
साथ में जिन छात्रों की रुचि टेक्निकल फील्ड में है वह दसवीं के बाद ही टेक्निकल पढ़ाई करना शुरू कर सकते हैं और आगे डिप्लोमा के बाद इंजीनियरिंग कर अपने कैरियर को टेक्निकल क्षेत्र में बहुत ऊंचाई तक ले जा सकते हैं
पात्रता | Eligibility for ITI course in HIndi
अगर ITI कोर्से के Eligibility criteria की बात करें तो ,इस कोर्स को 8th ,10th और 12th क्लास पास कर चुके बच्चे कर सकते हैं।
लेकिन आईटीआई कोर्स 8th ,10th और 12th क्लास के trades (subjects) अलग-अलग होते हैं।इस कोर्स के लिए आपको कोई किताबी ज्ञान या इंग्लिश का ज्ञान होना जरूरी नहीं है।
ट्रेनिंग ले रहे विद्यार्थी (candidates) की ट्रेनिंग पूरा होने के बाद उन्हें AITT (All India Trades Test) एग्जाम क्लियर करना होता है एवं उसमे सफल विद्यार्थियों को NTC (National Trade Certificate) के द्वारा Certificate दिया जाता है, जो पुरे भारत में मान्य होता है।
कम से कम 8th पास होना चाहिए
आईटीआई के लिए 12th सर्वोत्तम माना जाता है
candidate को कम से कम 35% aggregate secure करना होता है
candidate की आयु कम से कम 14 और अधिकतम 40 वर्ष से कम होनी चाहिए ।
ITI course highlights
ITI के प्रकार | Type of ITI Course
अब हम बात करते हैं आईटीआई कितने प्रकार के होते हैं? आईटीआई मुख्य रूप से दो प्रकार की होती हैं;-
1 – Engineering Trade
2 -Non – Engineering Trade.
Engineering Trade, १०th या 12th पास स्टूडेंट कर सकते हैं। इसमें मुख्य रूप से गणित, विज्ञान और टेक्निकल नॉलेज वाले विषय पढ़ाए जाते हैं।
Non – Engineering Trade,को 8th और 10th के स्टूडेंट कर सकते हैं। इसमें कोई टेक्निकल विषय नहीं होता है और इसके अलावा इसमें विज्ञान व तकनीकी से कम ही संबंध रखा जाता है।
कोर्स की अवधि | Course Duration
अगर हम बात करें आईटीआई कोर्स के Course Duration के बारे में तो, यह कोर्स 6 महीने से लेकर 2 साल तक का होता है।
यह कोर्स 6 महीने 1 साल या 2 साल आपके trade पर निर्भर होता है।
एडमिशन प्रक्रिया | Admission procedure
आईटीआई कोर्स में एडमिशन दो तरह से मिल सकता है, डायरेक्ट एडमिशन और एंट्रेंस एग्जाम के थ्रू एडमिशन
बहुत सारे ऐसे प्राइवेट और सरकारी आईटीआई संस्थान है, जहां आपको आपके 10th या 12th मार्क्स बेसिस पर आईटीआई कोर्स के लिए डायरेक्ट ऐडमिशन मिल सकता है, वही बहुत सारे संस्थान में आपको एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करना जरूरी होता है
राज्य सरकार स्टेट लेवल पर अपना खुद का आईटीआई एंट्रेंस एग्जाम कंडक्ट करते हैं जिसमें उस राज्य के छात्र के अलावा दूसरे राज्य के छात्र भी शामिल हो सकते हैं
इस एंट्रेंस एग्जाम का एप्लीकेशन फॉर्म जुलाई में आ जाता है, जिसका एग्जाम अगस्त से शुरू हो जाता है।इस एप्लीकेशन फॉर्म का फीस ₹250 होता है। जिसे आप आईटीआई की official website पर जाकर fill कर सकते है।
इस एंट्रेंस एग्जाम के बाद आपको आपकेMerit List/Cutt-Off पर एडमिशन मिलता है।अगर आप अच्छे मार्क्स लाते हैं तो आपको गवर्नमेंट कॉलेज मिलता है।
गवर्नमेंट कॉलेज मिलने का फायदा यह होता है कि गवर्नमेंट कॉलेज में आपको कोई भी प्रकार का फीस नहीं देना होता है, क्योंकि गवर्नमेंट कॉलेज में आपको स्कॉलरशिप भी मिलती है तो आप को जितना भी fees लगाना होता है, वह स्कॉलरशिप के द्वारा वापस मिल जाता है और साथ ही साथ आपको इसमें सीखने की भी ज्यादा chanses मिलते है।
Some top entrance exams for ITI admission
Himachal ITI Admissions
Chhattisgarh ITI Admissions
Delhi ITI Admissions
Gujrat ITI Admissions
Haryana ITI Admissions
Jharkhand ITI Admissions
Karnataka ITI Admissions
Kerala ITI Admissions
MP ITI Admissions
Bihar ITI Admission test
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स| Important Documents
आईटीआई के कुछ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट की बात करें तो जब आप आईटीआई का फॉर्म भरते हैं, तो आपको कुछ सर्टिफिकेट लगाना अनिवार्य होता है।
मार्कशीट 8th या 10th या 12th की
कंप्यूटर सर्टिफिकेट CS\OBC के लिए
आधार कार्ड
बैंक अकाउंट डिटेल
डेबिट कार्ड\ क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन पेमेंट के लिए
आईटीआई में एडमिशन फॉर्म के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
Tuition fees | फीस
अब हम ITI कोर्स की फीस के बारे में बात करते हैं। यदि आपने आईटीआई एंट्रेंस एग्जाम को अच्छे मेरिट के साथ Exam clear किया है तो आपको गवर्नमेंट कॉलेज मिलने के चांस होते हैं। गवर्नमेंट कॉलेज में आपको Engineering Trade में 2000 से ₹12000 तक के बीच की फीस लगती है और Non – Engineering Trade में 4000 से 20000 rs की लगती है ।लेकिन गवर्नमेंट सेक्टर में एडमिशन मिलने पर यह फायदा होता है कि आपको इसमें जितनी फीस लगती है, उससे कहीं ज्यादा आपको स्कॉलरशिप मिल जाता है।
वहीं अगर हम बात करें प्राइवेट कॉलेज में फीस की तो, Engineering Trade से प्राइवेट सेक्टर में 20,000 से 7000 तक की फीस लगती है और Non – Engineering Trade में 15000 से 7000 तक की फीस लगती है।
Subjects of ITI Course | ITI के विषय
Non – Engineering Trade
Courses after 8th
अब हम आईटीआई कोर्स विषयो के बारे में जान लेते हैं। यदि आप 8th के बाद course करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित विषय पढ़ने के चांस मिलते हैं;-
Wireman
patterns Maker
Mechanic agriculture
Welder (Gas and electric)
Forger and heat treaters
Carpenter
plumber
mechanic tractors
plastic printing operator
cutting and swing
bookbinders
Embroidering and Needleworkers
The weaving of fancy fabric.
ITI ke trade
Course after 10th
अब हम बात करते हैं क्लास 10th पास आउट करने के बाद आप क्या क्या कोर्स कर सकते हैं ;-
Commercial Art
Diesel Mechanic
Draftsman( Civil)
Draftsman( Mechanical)
Dress Making
Electrician
Filters
Foundryman
Fruit and Vegetable Processing
Hair and Skin Care
Hand Composites
Information Technology and ESM
Leather Goods maker,
Letter Press Machine mender,
Mechanist Manufacture Footwear
Mechanical Instrument
Mechanical Electronic
Mechanical Motor Vehicle.
Mechanic Radio & TV Motor
Driving Cum Mechanic
Pump Operator
Sheet Metalworker
Engineering Trades
Computer Operator & Programming Assistant – COPA
stenography English
stenography Hindi
Electrician
Mechanic
Fitter
Welder
Mechanic Motor Vehicle
Diesel Mechanic
ITI Surveyor
Draughtsman Civil
Draughtsman Mechanical
ITI Automobile
आईटीआई कोर्स के लिए कुछ टॉप के कॉलेज
आईटीआई कॉलेज के लिए टॉप के कुछ कॉलेज की बात करें तो हर राज्य में सरकारी और प्राइवेट अच्छे संस्थान है जिनमें से कुछ प्रमुख निम्न है-
Government ITI – Patna
Government ITI -Dhanbad
आईटीआई के बाद हायर एजुकेशन के ऑप्शंस
अब हम बात करते हैं आईटीआई कोर्स करने के बाद आप Higher Education क्या कर सकते हैं, तो वह कोर्सेज निम्नलिखित प्रकार से है ;-
अगर कोई छात्र आईटीआई कोर्स के बाद ग्रेजुएशन करना चाहे, तो उसे ट्वेल्थ करना भी जरूरी होता है
इसके लिए छात्रों को यह सलाह दी जाती है की वह अपने आईटीआई कोर्स दौरान ही NIOS से ट्वेल्थ भी कर ले, ताकि आईटीआई के बाद ग्रेजुएशन आसानी से कर सकें
ITI करने के फायदे | Benifites of ITI Course
हम बात करते हैं आईटीआई कोर्स करने के बाद इसके फायदों के बारे में तो, यदि आपने आईटीआई कोर्स किया है, तो आपको जल्दी ही कम उम्र में ही जॉब मिलने के chances होते है।
इसके साथ ही साथ यदि आपने आईटीआई कोर्स किया है, तो आपको गवर्नमेंट सेक्टर के कुछ मुख्य एग्जाम में भी हेल्प मिलती है ,जैसे कि एसएससी में स्टेनोग्राफर इंग्लिश\ स्टेनोग्राफी हिंदी करने के फायदे मिलते हैं।
वेतन | Salary
आईटीआई करने के बाद आप को कितनी सैलरी मिलती है? तो इसमें हम आप लोगों को बता दें कि आपको इसमें सैलरी आपके काम और अनुभव के आधार पर मिलता है। आईटीआई कोर्स करने के बाद यदि आपकी गवर्नमेंट जॉब है या प्राइवेट जॉब है, तो उसकी सैलरी अलग-अलग होती है। लेकिन फिर भी मैं यहां अपने अनुमान से बता सकती हूं कि शुरुआत में ही आपको 10000 से 15000 तक के बीच की सैलरी दी जाती है।
अगर आप प्राइवेट सेक्टर में कोई नौकरी आते हैं तो आपको शुरुआती सैलरी 8 से ₹10000 तक की मिल सकती है वहीं सरकारी नौकरी है 20 से ₹30000 तक की सैलरी मिल सकती है
निष्कर्ष
आशा करते हूँ कि आपको हमारा यह आर्टिकल आईटीआई क्या है? आईटीआई के बारे में पूरी जानकारी, आपको पसंद आई होगी।
उम्मीद करती हूं कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं होगी आईटीआई के बारे में जानने के लिए। हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है आपको आईटीआई के बारे में पूरी इंफॉर्मेशन एक ही जगह पर देने की।अगर आपके मन में इस आर्टिकल को लेकर कोई भी doubt हो तो आप हमें नीचे कमेंट जरूर कीजिएगा।
अजय कुमार एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हैं, जो एक दशक से अधिक समय से शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। उनकी शिक्षा और टेक्नोलॉजी से संबंधित वेबसाइट और YouTube चैनल को लोगों ने काफी पसंद किया है। वह आसान भाषा में टेक्निकल टर्म को समझाने के लिए प्रसिद्ध हैं।
यह लेख आपको कैसा लगा? अगर आपका कोई सुझाव या सवाल है, तो कृपया कमेंट करें ।
सोशल मीडिया पर लेखक को फॉलो करें।
thank u so much sir ji bahut he badhiya jankari hai. apka bahut bahut dhynwad.
welcome