ऑटोमोबाइल में आईटीआई या मैकेनिक मोटर व्हीकल कोर्स, आईटीआई पाठ्यक्रम की प्रसिद्ध और मांग वाली शाखाओं में से एक है।
ऑटोमोबाइल सेक्टर में आईटीआई करना एक बहुत ही बेहतरीन कैरियर ऑप्शन है, जिसके बाद आप एक अच्छी नौकरी और अच्छी सैलरी की उम्मीद कर सकते हैं।
जैसा कि आप जानते हैं, आईटीआई 10th के बाद किया जाने वाला एक ऐसा टेक्निकल कोर्स है, जो आसानी से सभी स्टूडेंट्स के लिए उपलब्ध है, जिसे कोई भी स्टूडेंट कम खर्च में और कम समय में पूरा कर टेक्निकल डिग्री प्राप्त कर सकता है, और टेक्नीशियन के तौर पर नौकरी प्राप्त कर, कमाई करना शुरू कर दे सकता है।
ऑटोमोबाइल में आईटीआई या मैकेनिक मोटर व्हीकल कोर्स क्या है?
यह कोर्स सभी तरह के वाहन के रिपेयरिंग सर्विसिंग और ओवरहॉलिन के बारे में है।
चाहे वाहन टू व्हीलर हो या फोर व्हीलर या कोई कमर्शियल व्हीकल, यह कोर्स किसी भी वाहन के सर्विसिंग और रिपेयरिंग के हर एस्पेक्ट को कवर करता है।
जैसे कि अगर कोई स्टूडेंट मैकेनिक मोटर व्हीकल या आईटीआई इन ऑटोमोबाइल कोर्स करता है, तो उसे सभी तरह के मोटर व्हीकल को कैसे रिपेयर और सर्विस करना है के बारे में एक बेसिक मगर महत्वपूर्ण ज्ञान दिया जाता है।
फिर कोर्स के आखिर के कुछ समय में उस स्टूडेंट को किसी एक वाहन के रिपेयरिंग और सर्विसिंग के बारे में पूरा ज्ञान दिया जाता है, ताकि वह स्टूडेंट अपने मनपसंद किसी एक तरह के वाहन के सर्विसिंग और रिपेयरिंग में दक्षता प्राप्त कर सके, और अपना काम कुशलता से कर सकें।
इस कोर्स में किसे शामिल होना चाहिए?
जिन स्टूडेंट्स का इंटरेस्ट मोटर व्हीकल में है, और जिनको मोटर व्हीकल के बारे में जानना, अलग-अलग तरह के वाहन के काम करने के सिद्धांत के बारे में समझना पसंद है, उन्हें यह कोशिश करनी चाहिए।
इसके अलावा जो स्टूडेंट कम समय और कम खर्च में एक ऐसा टेक्निकल कोर्स करना चाहते हैं जिसमें अच्छे जॉब और अच्छी कमाई की गुंजाइश हो तो उन्हें भी यह कोर्स करनी चाहिए।

आईटीआई ऑटोमोबाइल या मैकेनिक मोटर व्हीकल कोर्स के दौरान स्टूडेंट्स क्या सीखते हैं
इस कोर्स के दौरान स्टूडेंट मोटर व्हीकल के रिपेयरिंग से संबंधित सभी छोटी-बड़ी बातों को सीखते और प्रैक्टिस करते हैं।
किसी भी मोटर व्हीकल के महत्वपूर्ण पार्ट्स का रिपेयर जैसे कि ट्रांसमिशन, सस्पेंशन, ब्रेक, स्टेरिंग, बेसिक इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स।
इसके साथ ही स्टूडेंट्स को मोटर व्हीकल में आने वाले अलग-अलग तरह के समस्याओ को भी दूर करना सिखलाया जाता है।
आज हर तरह के वाहन में बहुत तरह के रिले का प्रयोग किया जाता है, तो आईटीआई ऑटोमोबाइल कोर्स के दौरान स्टूडेंट्स को अलग-अलग तरह के रिले और उसके कार्य प्रणाली के बारे में विस्तार से बताया जाता है।
साथ ही वाहन के एयर कंडीशन सिस्टम रिपेयर करने के लिए जरुरी नॉलेज दिया जाता है।
डीजल इंजन, पेट्रोल इंजन और नए तरह के हाइब्रिड इंजन पर भी काम करना सिखाया जाता है।
मतलब इस कोर्स के दौरान स्टूडेंट को थ्योरेटिकल और प्रैक्टिकल मेथड से मोटर व्हीकल रिपेयर और सर्विसिंग के बारे में सब कुछ पढ़ाया जाता है, ताकि स्टूडेंट एक अच्छा मैकेनिक मोटर व्हीकल बन सके।
मैकेनिक मोटर व्हीकल कोर्स की मुख्य बातें
पाठ्यक्रम स्तर | 12th |
कोर्स की अवधि | 2 वर्ष |
पात्रता | किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th |
प्रवेश प्रक्रिया | डायरेक्ट एडमिशन, प्रवेश परीक्षा |
ट्यूशन शुल्क | 5000 से 50000 प्रति वर्ष |
परीक्षा का प्रकार | वार्षिक |
नौकरी प्रोफ़ाइल | मैकेनिक, सुपरवाइजर |
औसत वेतन की शुरुआत | 1 लाख प्रति वर्ष से 2 लाख प्रति वर्ष |
प्लेसमेंट के अवसर | सरकारी और निजी क्षेत्र में |
पात्रता (Eligibility)-
कोई भी स्टूडेंट जिसने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास की हो इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है, 10वीं में साइंस और मैथ्स पेपर का होना जरूरी है।
प्रवेश प्रक्रिया (Admission procedure)
इस कोर्स में एडमिशन की प्रक्रिया बहुत ही आसान होती है, और अधिकतर प्राइवेट आईटीआई इंस्टीट्यूशंस में आपको आपके 10th मार्क्स के बेसिस पर डायरेक्ट एडमिशन मिल जाता है।
वही सरकारी कॉलेज के लिए आपको इंट्रेंस एग्जाम लिखना और उसमें क्वालीफाई करना जरूरी होता है।
अधिकतर स्टूडेंट का यह मानना है कि सरकारी कॉलेज के फैकल्टी और लैब की फैसिलिटी ज्यादा अच्छी होती है, इसलिए स्टूडेंट्स को कोशिश करनी चाहिए की अलग-अलग स्टेट्स द्वारा कंडक्ट किए जाने वाले एंट्रेंस एग्जाम में अच्छा स्कोर करें और किसी अच्छे गवर्नमेंट आईटीआई कॉलेज में एडमिशन ले।
विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा आईटीआई प्रवेश परीक्षा की सूची-
आंध्र प्रदेश आईटीआई प्रवेश परीक्षा
असम ITI प्रवेश परीक्षा
बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा
छत्तीसगढ़ आईटीआई प्रवेश परीक्षा
दिल्ली आईटीआई प्रवेश परीक्षा
गुजरात आईटीआई प्रवेश परीक्षा
हरियाणा आईटीआई प्रवेश परीक्षा
हिमाचल आईटीआई प्रवेश परीक्षा
झारखंड आईटीआई प्रवेश परीक्षा
कर्नाटक आईटीआई प्रवेश परीक्षा
केरल आईटीआई प्रवेश परीक्षा
एमपी आईटीआई प्रवेश परीक्षा
महाराष्ट्र आईटीआई प्रवेश परीक्षा
मणिपुर ITI प्रवेश परीक्षा
ओडिशा आईटीआई प्रवेश परीक्षा
पंजाब आईटीआई प्रवेश परीक्षा
राजस्थान आईटीआई प्रवेश परीक्षा
यूपी आईटीआई प्रवेश परीक्षा
उत्तराखंड आईटीआई प्रवेश परीक्षा
पश्चिम बंगाल आईटीआई प्रवेश
कोर्स की अवधि
मैकेनिक मोटर व्हीकल कोर्स का ड्यूरेशन 2 साल का होता है, और अधिकतर इंस्टिट्यूट इन 2 साल के दौरान ईयर ली दो बार एग्जाम कंडक्ट करते हैं।
मतलब एक बार स्टूडेंट को फर्स्ट ईयर का एग्जाम देना होगा और दूसरी बार सेकंड ईयर या फाइनल ईयर का एग्जाम देना होगा।
इस 2 साल के कोर्स के दौरान थियोरेटिकल और प्रैक्टिकल मेथड्स से कोर्स की बारीकियां सिखाई जाएंगी।
इस कोर्स से जुडी कुछ जरूरी किताबें
ITI Automobile Engineering Theory NSQF LEVEL-5 – by ROYAL BOOK
ITI Trade Theory ( Mechanical Group ) For Filter / Diesel Machanic / Automobile By S K Jha
कोर्स फीस
इस कोर्स के लिए ट्यूशन फीस ₹5000 चलाना से लेकर ₹50000 सालाना तक हो सकता है।
जहां सरकारी आईटीआई इंस्टीट्यूट का फीस बहुत ही कम होता है, वहीं प्राइवेट आईटीआई कॉलेज का फीस ज्यादा होता है।
विशेषज्ञता
इस कोर्स को करने के बाद, छात्र उपलब्ध विशेषज्ञता या क्षेत्र में से किसी एक को चुन सकते हैं-
- इंजिन का मिस्त्री
- डीजल ट्रक मैकेनिक
- ऑटो मैकेनिक
- संचालक सह मैकेनिक
इस कोर्स के बाद करियर विकल्प
इस कोर्स को करने के बाद अच्छी जॉब मिलने की संभावना बहुत ज्यादा होती है।
वैसे तो इस ब्रांच वालों को अधिकतर नौकरी प्राइवेट सेक्टर में ही मिलती है, लेकिन कुछ सरकारी नौकरियां भी उपलब्ध है, जहां आप ट्राई कर सकते हैं।
बहुत सारे स्टूडेंट इस कोर्स को करने के बाद अपना खुद का बिजनेस शुरू करते हैं कुछ सर्विस सेंटर खोल लेते हैं और वही कुछ मोटर पार्ट्स की दुकान भी सफलतापूर्वक चला रहे हैं।
मैकेनिक मोटर वाहन पाठ्यक्रम के बाद नौकरियां-
मोटर व्हीकल आज हमारे जिंदगी का एक जरूरी हिस्सा बन गया है, और हर दिन हमारी अर्थव्यवस्था में सुधार के साथ ही गाड़ियों की संख्या बढ़ती जा रही है।
तो इसके साथ ही गाड़ियों के रिपेयर और सर्विसिंग पर काम करने वाले लोगों के लिए जॉब की संभावना भी बढ़ती जा रही है।
कुछ शीर्ष कंपनियां जहां इस कोर्स के बाद आपको अच्छी नौकरी मिल सकती है-
- टाटा
- हुंडई
- अशोक लेलैंड
- फोर्ड
- टोयोटा
- होंडा
- बजाज
- टीवीएस
- सरकारी
- हीरो
- अन्य

कुछ अच्छे पोस्ट इस कोर्स को करने के बाद
- मैकेनिक
- रखरखाव तकनीकी अधिकारी
- ऑटो सेवा तकनीशियन
- मैकेनिक मोटर वाहन
- फिटर ऑटोमोबाइल
- पर्यवेक्षक
सैलरी
इस कोर्स को करने के बाद शुरुआती सैलरी ₹100000 से ₹500000 सालाना तक मिल सकती है, आपकी सैलरी इस बात पर भी डिपेंड करेगी कि आपको किस तरह की कंपनी में नौकरी मिली है।
अक्सर देखा गया है कि इस कोर्स को करने के बाद अगर किसी स्टूडेंट को कम सैलरी भी मिल रही है, तो भी जल्द ही वह एक्सपीरियंस के साथ बहुत अच्छा सैलरी पाने लगता है।
वहीं अगर कोई स्टूडेंट इस कोर्स के बाद सरकारी नौकरी प्राप्त करने में सफल होता है तो उसे शुरुआती सैलरी ही ₹20000 महीने से ऊपर मिल सकता है।
इस कोर्स के बाद उच्च शिक्षा के विकल्प
आईटीआई मोटर मैकेनिक मोटर व्हीकल कोर्स को इस तरह प्लान किया गया है, कि कोई स्टूडेंट अगर इस कोर्स के बाद जॉब करना चाहे तो वह जॉब कर सके या कोई हायर एजुकेशन के लिए जाना चाहे, तो आसानी से अच्छे कोर्सेज में एडमिशन ले सके।
- अगर कोई स्टूडेंट इस कोर्स के साथ ही एनआईओएस बोर्ड से हायर सेकेंडरी यानी ट्वेल्थ की डिग्री भी हासिल कर लेता है, तो वह उस ट्वेल्थ के डिग्री के आधार पर आगे सभी प्रकार के हायर एजुकेशन के लिए एलिजिबल होगा।
- आईटीआई करने के बाद स्टूडेंट डिप्लोमा इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन ले सकता है स्टूडेंट को डायरेक्टली सेकंड ईयर में लेटरल एंट्री के थ्रू एडमिशन मिल जाएगा
- नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट (NAC) के लिए जाने वाले विभिन्न प्रकार के उद्योगों में अपरेंटिसशिप प्रोग्राम में शामिल हो सकते हैं।
- अगर स्टूडेंट इस कोर्स को करने के बाद आईटीआई में ही ट्रेनर के रूप में काम करना चाहे तो उसे क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर ट्रेंनिंग स्कीम ज्वाइन करना होगा।
कोर्स स्ट्रक्चर/सिलेबस
Sl no. | Course Elements |
1 | Professional Skill (Trade Practical) |
2 | Professional Knowledge (Trade Theory) |
3 | Workshop Calculation & Science |
4 | Engineering Drawing |
5 | Employability Skills |
मैकेनिक मोटर वाहन पाठ्यक्रम की पेशकश करने वाले कुछ शीर्ष कॉलेज-
- advanced Training Institute, Hyderabad
- industrial training institute, Jubbal
- industrial training institute, Pune
- Vishwajeet Private ITI, Sundernagar
- industrial training institute, Gulbarga
- industrial training institute, Shahapur
- Happy Young ITI, Sundernagar
- industrial training institute, Bilaspur
- Jyotsna industrial training centre, Hamirpur
- industrial training institute, Nahan
- Government Industrial Training Institute, Mandi
- industrial training institute, samsi
- modern ITI private, Pragpur
- ma Santosh Private ITI, lohaban
मैकेनिक मोटर वाहन पाठ्यक्रम के लाभ-
आज सड़क पर हर दिन गाड़ियों की संख्या बढ़ती जा रही है, और साथ में बढ़ रही है मैकेनिक मोटर व्हीकल की डिमांड क्योंकि जितनी ज्यादा गाड़ियां होंगी उतनी ही ज्यादा गाड़ियां की देखरेख करने और सर्विसिंग करने के लिए लोगों की जरूरत होगी, तो यह एक तेजी से ग्रो करता सेक्टर है, और अगर आप इस सेक्टर से जुड़ते हैं, तो आपका फ्यूचर भी बहुत अच्छा हो सकता है।
कमियां
इस कोर्स को करने वाले स्टूडेंट को एक परेशानी यह झेलनी पड़ती है, कि ऑटोमोबाइल सेक्टर में हर दिन बहुत सारे टेक्नोलॉजिकल एडवांसमेंट हो रहे हैं, जैसे कि ई व्हीकल आदि, तो स्टूडेंट्स को हमेशा अपने नॉलेज को अपडेट करते रहना होगा, नहीं तो वह इंडस्ट्री से बाहर हो सकता है।
FAQs
आईटीआई पाठ्यक्रम का उपयोग क्या है?
आईटीआई 2 साल का टेक्निकल सर्टिफिकेशन ट्रेनिंग कोर्स है, जिसका मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों को टेक्निकल नॉलेज देना ताकि वह स्किल्ड होकर बेहतर काम कर सके, और बेहतर जिंदगी जी सकें।
इस कोर्स का फीस काफी कम रखा जाता है, और सरकार स्टूडेंट्स को मदद करती है ताकि देश के सभी लोग किसी न किसी तरह के टेक्निकल नॉलेज को प्राप्त कर सकें।
इसी तरह के कोर्स
note-अगर आप यह आर्टिकल मैकेनिक मोटर व्हीकल इंग्लिश में पढ़ना चाहें तो यहां क्लिक करें
best course iti
Automobile cors is me complete profile me
Sir ji
Success parson me auto car 🚗 sentar kastamabar apurcharlity
Thanks for telling sir
G
Sr aap se जानना चाहते हैं कि क्या करना होगा
Very good information you gave sir thank you so much
आपने मैकेनिक मोटर व्हीकल के बारे में बहुत अच्छी जानकारी दे है, इस बेहतरीन पोस्ट के लिए धन्यवाद.
welcome