You are currently viewing कोपा आईटीआई (copa iti), जॉब, बुक,सिलेबस, ड्यूरेशन- Hindi me career
copa iti in Hindi

कोपा आईटीआई (copa iti), जॉब, बुक,सिलेबस, ड्यूरेशन- Hindi me career

Spread the love

कोपा आईटीआई, आईटीआई कोर्स की सबसे महत्वपूर्ण और फेमस ब्रांच में से एक है।

कोपा का फुल फॉर्म  मतलब कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट होता है।

यह कंप्यूटर से रिलेटेड आईटीआई ट्रेड 1 साल का होता है, जिसके दौरान स्टूडेंट को बेसिक कंप्यूटर इंटरनेट और प्रोग्रामिंग का नॉलेज दिया जाता है।

यह कंप्यूटर से रिलेटेड ब्रांच है, इसलिए युवा इसमें अच्छा खासा इंटरेस्ट दिखा रहे है, और बहुत सारे नवयुवक टेक्निकल नॉलेज के लिए इसी कोर्स को करते हैं।

कोपा आईटीआई (copa iti) कोर्स क्या है?

कोपा आईटीआई (copa iti) एक बुनियादी कंप्यूटर प्रशिक्षण पाठ्यक्रम है, जिसका उद्देश्य बहुत सारे जन को तकनीकी ज्ञान प्रदान करना है।

इसके तहत दसवीं पास कर चुके युवाओं को कंप्यूटर का नॉलेज दिया जाता है
इस ट्रेड का स्ट्रक्चर इस प्रकार बनाया गया है, कि कोई दसवीं पास करने वाला स्टूडेंट बिना किसी प्रीवियस कंप्यूटर नॉलेज के इस कोर्स की शुरुआत कर सकता है

इस 1 साल के दौरान स्टूडेंट्स को कंप्यूटर कैसे चलाना है, इंटरनेट कैसे काम करता है, या इंटरनेट पर कैसे काम करना है, डाटा एंट्री कैसे करना है, आदि सीखलाया जाता है

इस कोर्स को करने के बाद किसी स्टूडेंट के लिए नौकरी मिल पाना आसान हो जाता है

इस कोर्स में किन को ज्वाइन करनी चाहिए?

जिन स्टूडेंट्स का इंटरेस्ट कंप्यूटर रिलेटेड कोर्स में है, और जिनको कंप्यूटर पर काम करना अच्छा लगता है, जिन्हें कंप्यूटर के बारे में सीखने में मजा आता है, उन स्टूडेंट्स को यह कोर्स करनी चाहिए।
साथ में जो स्टूडेंट कम समय में और कम फीस पे करके एक ऐसा कोर्स करना चाहते हैं, जिसमें एक अच्छी जॉब और अच्छे फ्यूचर की गारंटी हो, तो उन स्टूडेंट्स को भी यह कोर्स करनी चाहिए।

स्टूडेंट इस कोर्स के दौरान क्या सीखते हैं?

स्टूडेंट कोपा आईटीआई कोर्स के दौरान कंप्यूटर से रिलेटेड बहुत सारी बेसिक लेकिन इंपॉर्टेंट टॉपिक्स के बारे में सीखते हैं

  • कंप्यूटर की बेसिक बातें
  • कंप्यूटर पर सॉफ्टवेयर इंस्टॉलेशन
  • कंप्यूटर हार्डवेयर मूल बातें
  • कैसे एक निजी कंप्यूटर संचालित करते हैं
  • डेटा प्रविष्टि की अवधारणाएं
  • उच्च सटीकता और गति के साथ टाइपिंग
  • बुनियादी इंटरनेट अवधारणाओं
  • नेटवर्किंग अवधारणा
  • वेब डिजाइनिंग अवधारणाएँ
  • जावा स्क्रिप्ट सीखना
  • ई-कॉमर्स और साइबर सुरक्षा
  • रोज़गार कौशल
  • साइबर कैफे प्रबंधन
  • डेटाबेस प्रबंधन
copa iti course details in Hindi
COPA ITI course details in Hindi

कोपा आईटीआई ट्रेड की मुख्य बातें

इस ब्रांच के कुछ मुख्य बातें निम्न है-

पाठ्यक्रम स्तर 12th
कोर्स की अवधि 1 वर्ष
पात्रता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th
प्रवेश प्रक्रिया डायरेक्ट एडमिशन, प्रवेश परीक्षा
ट्यूशन शुल्क 5000 से 50000 प्रति वर्ष
परीक्षा का प्रकार वार्षिक
नौकरी प्रोफ़ाइल मैकेनिक, सुपरवाइजर
औसत वेतन की शुरुआत 1 लाख प्रति वर्ष से 2 लाख प्रति वर्ष
प्लेसमेंट के अवसर सरकारी और निजी क्षेत्र में

 

पात्रता (Eligibility)

अगर कोई स्टूडेंट आईटीआई कोपा कोर्स करना चाहता है, तो उसका दसवीं पास करना जरूरी है।

वही दसवीं में मैथमेटिक्स और साइंस पेपर का होना भी जरूरी है।

छात्र की आयु 14 वर्ष से अधिक और 40 वर्ष से कम होनी चाहिए।

ऐडमिशन प्रोसीजर (Admission process)

आईटीआई कोपा कोर्स के लिए सरकार की कोशिश होती है, कि ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स कोर्स में एडमिशन ले पाए, और ज्यादा से ज्यादा लोग कंप्यूटर का ज्ञान प्राप्त कर पाए,
इसलिए इस कोर्स की एडमिशन प्रक्रिया को बहुत ही आसान रखा गया है।
अधिकतर प्राइवेट कॉलेज में आपको डायरेक्ट एडमिशन आपके 10th मार्क्स बेसिस पर मिल जाएगा।
वहीं कुछ गवर्मेंट कॉलेज में आपको मार्क्स बेसिस पर काउंसलिंग के थ्रू एडमिशन मिल जाएगा, और अधिकतर गवर्मेंट कॉलेज में आपको एंट्रेंस एग्जाम लिखना होगा, जिसके स्कोर के आधार पर आपको एडमिशन मिल जाएगा।

विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा आईटीआई प्रवेश परीक्षा की सूची-

  • आंध्र प्रदेश आईटीआई प्रवेश परीक्षा
  • असम ITI प्रवेश परीक्षा
  • बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा
  • छत्तीसगढ़ आईटीआई प्रवेश परीक्षा
  • दिल्ली आईटीआई प्रवेश परीक्षा
  • ]गुजरात आईटीआई प्रवेश परीक्षा
  • हरियाणा आईटीआई प्रवेश परीक्षा
  • हिमाचल आईटीआई प्रवेश परीक्षा
  • झारखंड आईटीआई प्रवेश परीक्षा
  • कर्नाटक आईटीआई प्रवेश परीक्षा
  • केरल आईटीआई प्रवेश परीक्षा
  • एमपी आईटीआई प्रवेश परीक्षा
  • महाराष्ट्र आईटीआई प्रवेश परीक्षा
  • मणिपुर ITI प्रवेश परीक्षा
  • ओडिशा आईटीआई प्रवेश परीक्षा
  • पंजाब आईटीआई प्रवेश परीक्षा
  • राजस्थान आईटीआई प्रवेश परीक्षा
  • यूपी आईटीआई प्रवेश परीक्षा
  • उत्तराखंड आईटीआई प्रवेश परीक्षा
  • पश्चिम बंगाल आईटीआई प्रवेश

कोर्स की अवधि

ITI कोपा कोर्स की अवधि 1 वर्ष की है जिसमें  6 महीने के 2 सेमेस्टर हैं।

इस 1 साल के पाठ्यक्रम के दौरान, छात्रों को व्यावहारिक और सैद्धांतिक दोनों तरीकों से पढ़ाया जाता है ताकि उन्हें अच्छा ज्ञान मिल सके।

महत्वपूर्ण संबंधित पुस्तकें

Computer Operator & Programming Assistant (COPA) by PC Gupta Sem 1-2 ENGLISH – Click here

 

 

कोपा आईटीआई कोर्स फीस

सरकार की तरफ से कोपा आईटीआई टेक्निकल सर्टिफिकेशन कोर्स को काफी बढ़ावा दिया जा रहा है, इसीलिए अधिकतर कॉलेज में इस कोर्स का फीस बहुत ही कम रखा गया है।
सरकारी आईटीआई कॉलेज में इस कोर्स के लिए स्टूडेंट्स को 2000 से ₹5000 तक देने होते हैं।

वहीं प्राइवेट कॉलेजेस में फीस ज्यादा होता है, जहां ₹5000 से लेकर ₹25000 तक भी इस कोर्स को पूरा करने के लिए स्टूडेंट्स को चुकाना पड़ सकता है।

कोपा आईटीआई कोर्स के बाद कैरियर विकल्प

चुकी इस कोर्स को इस ढंग से ही तैयार किया गया है कि कोर्स पूरा होते ही स्टूडेंट को एक अच्छी नौकरी मिल जाए, और स्टूडेंट टेक्निकल जॉब करना शुरू कर सकें।

आज कंप्यूटर का प्रयोग हर जगह हर काम के लिए हो रहा है और हर दिन कंप्यूटर का प्रयोग बढ़ता ही जा रहा है तो अगर कोई इस कोर्स को करता है तो उसे अच्छी नौकरी पाने में कोई मुश्किल का सामना नहीं करना पड़ता है।

कोपा आईटीआई कोर्स करने वाले स्टूडेंट्स को कंप्यूटर ऑपरेटर और डाटा एंट्री ऑपरेटर के रोल में बहुत सारी सरकारी पोस्ट और प्राइवेट कंपनी में ही नौकरी मिल जाती है।

कुछ महत्वपूर्ण सरकारी डिपार्टमेंट जहां कोपा आईटीआई कोर्स करने वाले स्टूडेंट्स को नौकरी मिली है-

  • ब्लॉक कार्यालय
  • पुलिस विभाग
  • सरकारी कल्याण कार्यालय
  • कॉलेज और विश्वविद्यालय

इस कोर्स के बाद की भूमिकाएं

  • कंप्यूटर ऑपरेटर
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर
  • कंप्यूटर ट्रेनर

बहुत सारे स्टूडेंट इस कोर्स को करने के बाद अपना खुद का इंटरनेट कैफ़े भी खोलते हैं और उनमें से अधिकतर अच्छी कमाई कर रहे हैं।

बहुत सारे स्टूडेंट गवर्नमेंट के तरफ से उपलब्ध कराए जाने वाले अपरेंटिस प्रोग्राम में ज्वाइन करते हैं और वहां से 2 से 3 साल का एक्सपीरियंस लेकर आगे अच्छी नौकरी प्राप्त करते हैं जैसे कि अक्सर सरकार स्टूडेंट्स को रेलवे और माइनिंग सेक्टर में अप्रेंटिस करने का मौका देती है।

 

iti copa ke baad job
ITI COPA ke baad job

 

वेतन-

इस कोर्स को करने के बाद, प्रारंभिक वेतन प्रति माह 8000 से 12000 तक हो सकता है।

आपका वेतन इस बात पर भी निर्भर करेगा कि आपको किस तरह की कंपनी में नौकरी मिली है।

अक्सर देखा जाता है कि इस कोर्स को करने के बाद अगर किसी छात्र को कम वेतन मिल रहा है, तो जल्द ही उसे अनुभव के साथ बहुत अच्छा वेतन मिलना शुरू हो जाता है।

दूसरी ओर, यदि कोई छात्र इस कोर्स के बाद सरकारी नौकरी पाने में सफल होता है, तो उसे 15000 प्रति माह से ऊपर का प्रारंभिक वेतन मिल सकता है।

कोपा आईटीआई कोर्स के बाद हायर एजुकेशन के ऑप्शंस

इस कोर्स को मुख्यतः इस ढंग से बनाया गया है, कि कोर्स को करने के बाद स्टूडेंट को एक नौकरी मिल जाए और वह कमाना शुरू कर सके।

फिर भी अगर कोई स्टूडेंट आगे कंप्यूटर के फील्ड में या किसी अन्य फील्ड में पढ़ाई जारी रखना चाहता है, तो उसके पास निम्न कोर्स के ऑप्शन है-

  • स्टूडेंट इंटरमीडिएट या प्लस टू में एडमिशन ले कर अपनी पढ़ाई को जारी रख सकते है।
  • स्टूडेंट कंप्यूटर के फील्ड में ही और ज्यादा नॉलेज के लिए डीसीए या अन्य कंप्यूटर रिलेटेड कोर्स जैसे कि डिप्लोमा इन कंप्यूटर इंजीनियरिंग भी कर सकते है।
  • छात्र सीटीआई पाठ्यक्रम में भी शामिल हो सकते हैं और आईटीआई कॉलेजों में प्रशिक्षक बन सकते हैं।।

 

पाठ्यक्रम संरचना / पाठ्यक्रम (syllabus)

Sl no. Course Elements
1. कंप्यूटर के मूल बातें
2 व्यावसायिक ज्ञान (ट्रेड थ्योरी)
3 व्यावसायिक कौशल (ट्रेड प्रैक्टिकल)
4 कंप्यूटर की सामान्य समस्याएं
5 रोजगार कौशल

ITI COPA पाठ्यक्रम की पेशकश करने वाले कुछ शीर्ष कॉलेज-

  1. आदर्श आईटीआई प्रशिक्षण संस्थान, जोधपुर
  2. सैनिक परीवार भवन, झज्जर
  3. माता किताब कौर औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र, हनुमानगढ़
  4. कौटिल्य निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, पंचकुला
  5. राज सीएसई औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र, कानपुर
  6. राव निजी औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र, अलवर
  7. महाराजा अग्रसेन आईटीआई, अबोहर
  8. तिरुपति कॉलेज ऑफ टेक्निकल एजुकेशन सोसाइटी, जयपुर

Similar ITI courses-

आईटीआई इलेक्ट्रिशियन

आईटीआई ऑटोमोबाइल

आईटीआई फिटर

Ajay Kumar

अजय कुमार एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हैं, जो एक दशक से अधिक समय से शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। उनकी शिक्षा और टेक्नोलॉजी से संबंधित वेबसाइट और YouTube चैनल को लोगों ने काफी पसंद किया है। वह आसान भाषा में टेक्निकल टर्म को समझाने के लिए प्रसिद्ध हैं। यह लेख आपको कैसा लगा? अगर आपका कोई सुझाव या सवाल है, तो कृपया कमेंट करें । सोशल मीडिया पर लेखक को फॉलो करें।

This Post Has 39 Comments

    1. Ajay Kumar

      haan ji le lijiye, yeh achcha course hai

    2. Pikeshwar Kumar

      Sir,Main 10th 2019 – 72%(Offline) Me Pas Kiya Or 12th 2021 -88.20%(Online) Or Me Abhi B.a 1St Year Ka Exam Dene wala hu (Online)
      To Kya Me ITI COPA Kar Sakta Hu।
      Please Reply Sir।🙏🙏🙏

      1. Ajay Kumar

        haan ji aap kar sakte hai

  1. RISHABH SHUKLA

    Sir 10th 2019/2020me final ho chuka hai aur mai 12th me addmission liya hu iti me copa ka course kar sakta hu

    1. Ajay Kumar

      haan ji aap le sakte hai

  2. Laukesh chauhan

    Copa AK Acha subject h yh m nay be Karna h my name laukesh chauhan from Himachal Pradesh my Cot no 8219267079 fast fast btana OK

    1. Ajay Kumar

      haan ji aap join kar sakte hai, aur aap jarur join kijiye

  3. Laxmi

    Can i do this course i did m.com but sir i have done 10 without math and now i work on computer.

    1. Ajay Kumar

      aap kai computer diploma ka koi course kar lijiye, aapke liye achcha rahega

  4. Upendra Kumar

    Sir mai ITI computer se karana chahata hun .mai 2021me 12th pass kiya hun
    Mera Nam upendra Vishwakarma hai

  5. Goranshi Malviya

    Sir mera graduation complete h toh me liye PGDCA best he ya COPA

    1. Goranshi Malviya

      Or Sir ab me MBA ker rahi hu

      1. Ajay Kumar

        good, achche se padhai kijiye

    2. Ajay Kumar

      for you PGDCA

  6. Sujal nunhriya

    Ajay sir ap ka YouTube channel ki link dijiye naa

  7. Harshita singh

    Time duration kitna hota h ek din me college me Or orchha (mp) me ye hoga ya nhi.

    1. Ajay Kumar

      har din lagbhag 5 ghante ka class hota hai, aur MP me ye course bahut sare college me hota hai

  8. Rohit kashyap

    Sir ,good afternoon sir keya mein is course ko abhi join kr skta hun ludhiana punjab mein konse gov college mein admisson lai skta hun

    1. Ajay Kumar

      aap regular se ek baar me ek hi course kar sakte hain

  9. SASHIKANT SHARMA

    Dear sir
    I am sashi kant sharma mai uttar pradesh se hu sir copa iti addmition lena hai sir
    Mobail number 7376712475

    1. Ajay Kumar

      COPA course apne pas ke kisi college se hi karna jyada achcha hota hai, to aap apne pas ke ITI college me jisme copa course ho sampark kijiye, aapka admission ho jayega

    1. Ajay Kumar

      thanks

    2. Sir mene b.a kiya he mujhe konsa course krna chahiye iti mujhe computer achhaa lagta he

  10. Shankar mandloi

    Mene Copa kiya hai meri Umar,29hai me aapradisi kar sakata hu kiya
    St se hu

    1. Ajay Kumar

      question not clear, ask again

  11. Pratimabhargav

    Sir mera iti copa ka course chl rha h eske aage mai kya kro

    1. Ajay Kumar

      aap Diploma kar sakte hai computer se

  12. Sarika verms

    Sir mujhe iti Copa ke goverment college ke liye Kya Kya krna padega

    1. Ajay Kumar

      contact college

  13. aarati damai

    sir i am aarati form nepal sir i want to take admission in copa but mane 10th nepal se kiya hai (math and science) and 12th up board lucknow se kiya hai please tell me can i take admission.

    1. Ajay Kumar

      yes, you can take admission. and meanwhile if you have some time you can learn one of the necessary skills today, that is Typing skill from your home. you can learn typing online on Typing bazaar.
      visit Typing Bazaar now- https://typingbazaar.com/

    2. Mayank Kumar Dariya

      Sir if you don’t mind mene copa se iti kiya he per mujhe samaj nhi aaraha he ki job ke liye kaha or kese apply karu , qki me ek bhot choti city se billing karta hu, so pls confusion dur kare

  14. Karan bachhaniya

    Mene 12th ke bad ek sal ki gep ho gai he or me iti copa corrse karana chata hu kar sakta hu ki nahi tc jaruri to nahi

Leave a Reply