दोस्तों आज हम सभी जानते हैं कि आज के इस डिजिटल युग में टाइपिंग का स्किल कितना महत्वपूर्ण स्किल बन गया है
ऐसे में आज सभी लोग टाइपिंग सीखना चाहते हैं, लेकिन उनमें से बहुत सारे लोगों के पास आज भी कंप्यूटर या लैपटॉप उपलब्ध नहीं है, तो यहां एक महत्वपूर्ण सवाल, जो कई बार लोग समझना चाहते हैं, कि क्या मोबाइल पर ही टाइपिंग सीखा जा सकता है
तो इस आर्टिकल में मैं आपको विस्तार से समझाऊंगा कि कैसे आप अपने मोबाइल पर ही टाइपिंग सीख सकते हैं
तो यह सवाल कि क्या मैं अपने मोबाइल यानी स्मार्टफोन पर ही टाइपिंग सीख सकता हूं का आंसर एक बड़ा हाँ है!
अगर कोई व्यक्ति टाइपिंग सीखना चाहे और उसके पास अभी कंप्यूटर या लैपटॉप उपलब्ध ना हो, तो भी वह अपने टाइपिंग सीखने की इच्छा को अपने स्मार्टफोन और कीबोर्ड के साथ पूरा कर सकता है
दोस्तों कहा गया है कि जहां चाह होती है वहां राह होती है तो आप देख सकते हैं कि यह कहावत जिंदगी के हर क्षेत्र में सही साबित होती है
तो अब मैं आगे आपको विस्तार से यह बताता हूं कि आप अपने मोबाइल पर ही टाइपिंग कैसे सीख सकते हैं
मोबाइल पर टाइपिंग सीखने के लिए जरूरी संसाधन
मोबाइल फोन-
मोबाइल पर टाइपिंग सीखने के लिए सबसे जरूरी रिक्वायरमेंट है एक स्मार्टफोन
आप किसी भी कंपनी का स्मार्टफोन ले सकते हैं, हां यहां आप एक छोटा सा बात का यह ध्यान रखें कि अगर आपके स्मार्टफोन का स्क्रीन 5 इंच या उससे बड़ा होगा, तो आपको टाइपिंग सीखने या प्रैक्टिस करने में थोड़ा सहूलियत रहेगी
और अगर मोबाइल के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो आज एंड्रॉयड और एप्पल के मोबाइल ही लगभग सभी लोग यूज कर रहे हैं तो आप इनमें से कोई भी एक अपनी सुविधा के अनुसार चुन सकते हैं
ओटीजी केबल-
जैसा कि आप जानते हैं आपके मोबाइल में जो चार्जिंग पोर्ट होता है वह सी टाइप या ए टाइप होता है जबकि हमारे माउस या कीबोर्ड का कनेक्टिंग पोर्ट USB टाइप होता है, तो कीबोर्ड को मोबाइल से कनेक्ट करने के लिए हमें एक OTG केबल की जरुरत होगी
तो आपका मोबाइल कौन सा है, इसके अनुसार आपको एक ओटीजी केवल की जरूरत होगी जिसे आप ऑनलाइन या अपने पास के दुकान से लगभग ₹50 में खरीद सकते हैं

यूएसबी हब-
अगर आप वायर वाला माउस और कीबोर्ड खरीदते हैं तो आपको आपके माउस और कीबोर्ड दोनों को कनेक्ट करने के लिए दो यूएसबी पोर्ट चाहिए, जबकि ओटीजी केबल में एक ही कनेक्शन पोर्ट होता है,
तो ऐसे में आपको एक यूएसबी हब खरीदना होगा, जिसमें आप एक साथ 2 या इससे अधिक डिवाइस को अपने मोबाइल से कनेक्ट कर सकते है, यानि आप अपने कीबोर्ड और माउस को एक साथ कनेक्ट कर पाएंगे
वहीं अगर आप वायरलेस कीबोर्ड और माउस खरीदते हैं, तो आपको यूएसबी हब खरीदने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि इसमें एक ही पोर्ट से आप अपने माउस और कीबोर्ड को चला सकते हैं
यूएसबी हब भी आप अपने पास के किसी कंप्यूटर दुकान से या ऑनलाइन 50 से ₹100 में खरीद सकते हैं
कीबोर्ड-
घर बैठे अपने मोबाइल पर टाइपिंग सीखने के लिए आपको एक कीबोर्ड की जरूरत होगी
आप अपनी सुविधा के अनुसार वायरलेस यानी ब्लूटूथ वाला कीबोर्ड या वायर वाला कीबोर्ड खरीद सकते हैं
कीबोर्ड खरीदते समय आप बस यह ध्यान रखें कि अगर आपके कीबोर्ड में नंबर पैड चेंबर अलग से दिया रहेगा, तो आप नंबर pad का भी प्रैक्टिस अपने कीबोर्ड पर कर पाएंगे, क्योंकि कई लोगों को बहुत सारा मैथमेटिकल कैलकुलेशन करना होता है, और ऐसे में नंबर पैड का भी प्रैक्टिस रहना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है
यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर आप वायर वाला कीबोर्ड खरीदते हैं, तो आपको ₹200 तक खर्च करने होंगे, वहीं अगर आप वायरलेस कीबोर्ड खरीदते हैं तो आपको 500 से 1000 रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं
तो आप अपने बजट और अपनी सुविधा के अनुसार कीबोर्ड का चुनाव कर सकते हैं
वायरलेस कीबोर्ड में आपको सुविधा होती है कहीं भी इसे लाने और ले जाने में और कनेक्शन करने में भी थोड़ी सुविधा रहती है
माउस-
टाइपिंग सीखने के लिए जरूरी माउस भी आप वायरलेस या वायर वाला खरीद सकते हैं
अगर आप वायरलेस माउस खरीदेंगे तो आपको ₹500 तक खर्च करने पड़ सकते हैं, वही वायर वाला माउस आप ₹200 तक में खरीद सकते हैं
और अगर आप वायरलेस माउस और कीबोर्ड का सेटअप एक साथ ही खरीदते हैं, तो आप हजार रुपए तक में वायरलेस माउस और कीबोर्ड दोनों एक साथ खरीद सकते हैं
यहां आपको सुविधा हो यह होती है कि एक ही कनेक्टिंग पोर्ट से आप अपने कीबोर्ड और माउस दोनों को अपने मोबाइल से कनेक्ट कर सकते हैं, तो आपको अलग से यूएसबी हब खरीदने की जरूरत नहीं होती है
मोबाइल स्टैंड-
टाइपिंग सीखते और टाइपिंग प्रैक्टिस करते वक्त आपको अपने मोबाइल को एक जगह पर स्थिर और नजरो के सामने रखने की जरूरत होती है, और अगर आपका मोबाइल थोड़ा सा ऊंचाई पर आपकी नजरों के सामने रहेगा, तो यह आपके लिए सुविधाजनक होगा
तो ऐसे में आप या तो कोई किताब या बैग के ऊपर अपने मोबाइल को रख सकते हैं, या आप एक मोबाइल स्टैंड खरीद सकते हैं, जिस पर आप आसानी से अपने मोबाइल को रख सकते हैं और टाइपिंग सीख सकते हैं
मोबाइल स्टैंड भी आप ऑनलाइन या अपने पास के किसी मोबाइल शॉप से 100 से ₹200 तक में खरीद सकते हैं
टाइपिंग सॉफ्टवेयर या टाइपिंग सिखाने वाला वेबसाइट
आज टाइपिंग सीखने के लिए कई वेबसाइट और एप्लीकेशन उपलब्ध है, लेकिन उनमें से अधिकतर में आपको इंस्ट्रक्शन दिया गया है, कि कैसे आपको टाइप करना है
आपको इंटरएक्टिव ढंग से टाइपिंग करना नहीं सिखाया जाता है
ऐसे में टाइपिंग बाजार डॉट कॉम वेबसाइट आपको वीडियो लेक्चर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड प्रैक्टिस क्लास के माध्यम से टाइपिंग सिखलाता है
टाइपिंग बाजार के क्लासरूम सेक्शन में आप जीरो से शुरू कर टाइपिंग का कंप्लीट ज्ञान हासिल कर सकते हैं
यहां लगभग 15 दिन में आप इंग्लिश टाइपिंग का कोर्स पूरा कर पाएंगे और साथ में हर दिन प्रैक्टिस करने का जो तरीका बताया गया है, उस तरीके को फॉलो कर आप लगभग 30 वर्ड प्रति मिनट की स्पीड भी, आपके टाइपिंग क्लास खत्म होने तक ही हासिल कर लेंगे

इसके बाद भी आपको हर दिन कैसे प्रैक्टिस करना है, के बारे में विस्तार से बताया गया है और आप उस तरीके से प्रैक्टिस जारी रखकर आने वाले कुछ महीनों में प्रोफेशनल टाइपिंग स्पीड यानी 75 प्लस वार्ड प्रति मिनट की स्पीड हासिल कर लेंगे
तो अभी आप टाइपिंग bazaar.com के क्लासरूम सेक्शन में विजिट करें और अपने मोबाइल पर ही घर बैठे टाइपिंग सीखे
टाइपिंग क्लास के लिए अभी इनरोल करें
FAQs
क्या मैं आईफोन पर टाइपिंग सीख सकता हूं?
जी हां, आप आईफोन पर भी टाइपिंग करना सीख सकते हैं
टाइपिंग सीखने के लिए जो जरूरी रिक्वायरमेंट जैसे की कीबोर्ड ओटीजी केबल माउस आदि की जरूरत होती है वह आपको iphone के साथ भी जरुरत पड़ेगी
क्या मोबाइल पर टाइपिंग सीखने के लिए कीबोर्ड खरीदना जरूरी है?
जी हां, मोबाइल पर टाइपिंग सीखने के लिए अलग से कीबोर्ड खरीदना जरूरी है
कीबोर्ड पर कि आज हम अपना अधिकतर काम करते हैं, या अगर किसी एग्जाम में कोई टाइपिंग टेस्ट देना है, तो कीबोर्ड पर ही देते हैं, इसलिए कीबोर्ड पर ही टाइपिंग सीखना जरूरी है