You are currently viewing पॉलिटेक्निक (Diploma in Engineering) के सबसे अच्छे ब्रांच भारत में- 2021
polytechnic ke sabse achche branch

पॉलिटेक्निक (Diploma in Engineering) के सबसे अच्छे ब्रांच भारत में- 2021

Spread the love

जो छात्र दसवीं पास कर चुके हैं, या जिन्होंने 12वी कर लिया है, और उसके बाद डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग (Diploma in Engineering) करने की सोच रहे हैं, तो उनके लिए यह जानना कि पॉलिटेक्निक के सबसे अच्छे ब्रांच कौन से हैं बहुत जरूरी है

पॉलिटेक्निक या डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग कोर्स के अंतर्गत 30 से भी ज्यादा ब्रांच आते हैं, लेकिन उनमें से कौन से ब्रांच से कोर्स करना ज्यादा बेहतर होगा, यह जानना बहुत जरूरी है किसी भी छात्र के लिए एडमिशन से पहले

तो इस आर्टिकल में आपको पॉलिटेक्निक के उपलब्ध कोर्स इसमें से बहुत सारे जरूरी पैमानों के अनुसार कौन सा कोर्स बेहतर रहेगा बतलाया जाएगा

कुछ जरूरी पॉइंट्स पर सभी ब्रांच को परखा जाएगा, जैसे कि किसी ब्रांच से कोर्स करने के बाद नौकरी के क्या चांस है, उसमें भी सरकारी नौकरी की क्या उम्मीद रहेगी

किसी ब्रांच से पॉलिटेक्निक करने के बाद हायर एजुकेशन में कौन कौन सा कोर्स मिल सकता है, और साथ में किसी ब्रांच के दौरान कौन-कौन से पेपर पढ़ने होंगे, सब कुछ विस्तार से आपको इस आर्टिकल में बताया जाएगा

10 पॉलिटेक्निक के सबसे बेहतरीन कोर्स

पॉलिटेक्निक के 10 सबसे बेहतरीन कोर्स निम्न है-

डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग

कंप्यूटर और आईटी सेक्टर दुनिया का सबसे तेजी से आगे बढ़ रहा सेक्टर है, और कंप्यूटर से डिप्लोमा करने वाले छात्रों को भी इस तेजी से ग्रो कर रहे सेक्टर का हिस्सा बनने का मौका मिल जाता है

कंप्यूटर साइंस के तहत आपको कंप्यूटर और आईटी से रिलेटेड सब्जेक्ट पढ़ने होते हैं

आपको अलग-अलग तरह के कोडिंग टेक्नोलॉजी, basic सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, basic एप्लीकेशन डेवलपमेंट आदि के बारे में पढ़ाया जाता है

इस कोर्स के बाद आपको कंप्यूटर और आईटी सेक्टर से जुड़ी कंपनियों में काम मिल सकता है, या किसी अन्य तरह की कंपनी में भी कंप्यूटर से रिलेटेड काम मिल सकता है

वहीं अगर इस कोर्स के बाद आफ इंजीनियरिंग करेंगे तो आपको सेकंड ईयर में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग और कंप्यूटर से जुड़े अन्य ब्रांच में एडमिशन मिल सकता है

कंप्यूटर से डिप्लोमा करने वाले छात्रों को प्राइवेट नौकरी की बहुत सारी संभावनाएं हैं, लेकिन सरकारी नौकरी बहुत ही कम है

डिप्लोमा इन कंप्यूटर इंजीनियरिंग और डिप्लोमा इन इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी दोनों ही ब्रांच लगभग समान है, और अगर किसी छात्र को डिप्लोमा इन कंप्यूटर इंजीनियरिंग में एडमिशन नहीं मिल पा रहा हो, तो वह डिप्लोमा इन इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी में भी एडमिशन लेकर कंप्यूटर सेक्टर में आगे बढ़ सकते हैं

डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग

दूसरे सबसे अच्छे पॉलिटेक्निक कोर्स की बात करें तो डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग करना एक बेहतरीन ऑप्शन है

यह ब्रांच कंस्ट्रक्शन से रिलेटेड है, और इसमें अच्छी सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में नौकरी मिलने की उम्मीद काफी होती है, क्योंकि आप अपने चारों तरफ देख सकते हैं, कंस्ट्रक्शन का बहुत सारा काम हर जगह हो रहा है

इस कोर्स के दौरान आपको बिल्डिंग डिजाइन, बिल्डिंग मैटेरियल और अन्य तरह के कंस्ट्रक्शन से जुड़ी बातों को पढ़ाया जाता है

इस कोर्स को करने के बाद आप सरकार की तरफ से निकलने वाले जूनियर इंजीनियर के पोस्ट के साथ-साथ प्राइवेट कंस्ट्रक्शन कंपनियों में भी नौकरी कर सकते हैं

अगर इस कोर्स के बाद आप इंजीनियरिंग में एडमिशन की सोचते हैं, तो आपको सिविल इंजीनियरिंग, सिविल इंफ्रास्ट्रक्चर आदि ब्रांच में एडमिशन मिल सकता है

डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग

इलेक्ट्रिकल फील्ड के फ्यूचर और उपलब्ध नौकरी को देखते हुए डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग को हम तीसरे नंबर पर रख सकते हैं

यह ब्रांच इलेक्ट्रिसिटी के बारे में है, तो इसके दौरान आपको इलेक्ट्रिसिटी क्या होता है, इलेक्ट्रिसिटी जेनरेशन, इलेक्ट्रिकल मशीन, इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन आदि के बारे में पढ़ाया जाता है

इलेक्ट्रिकल से पॉलिटेक्निक करने के बाद आप सरकार की तरफ से आने वाली जूनियर इंजीनियर की पोस्ट के साथ-साथ प्राइवेट इलेक्ट्रिसिटी और ट्रांसमिशन कंपनियों में भी नौकरी कर सकते हैं

आज हमारा कोई भी काम इलेक्ट्रिसिटी के बिना मुश्किल है, इसलिए इस क्षेत्र में बहुत सारे लोगों की के लिए रोजगार की संभावना है

इस कोर्स के बाद अगर आप इंजीनियरिंग में एडमिशन की सोचते हैं, तो आपको इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन के साथ अन्य इलेक्ट्रिकल ब्रांच में भी एडमिशन मिल सकता है

डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग

चौथे सबसे बेहतरीन डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग कोर्स के बारे में बात करें, तो वह ब्रांच मैकेनिकल है

यह ब्रांच मैकेनिकल मशीन, मशीन डिजाइन, मशीन फिटिंग और अन्य तरह की प्रोडक्शन के बारे में है

इस कोर्स के दौरान आपको मैकेनिकल मशीन, मैकेनिकल मशीन डिजाइन, मशीन फिटिंग आदि से जुड़े सब्जेक्ट पढ़ने होते हैं

इस कोर्स के बाद भी आप जूनियर इंजीनियर की पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं और बहुत सारे प्राइवेट सेक्टर की मैन्युफैक्चरिंग और मशीन से जुड़ी कंपनियों में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं
इस course के बाद भी सरकारी नौकरी की बहुत सम्भावना रहती है

अगर इस कोर्स के बाद आप इंजीनियरिंग करने की सोचेंगे तो आप मैकेनिकल इंजीनियरिंग, ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल प्रोडक्शन और मेकेनिकल से जुड़े कुछ अन्य ब्रांच में भी एडमिशन ले सकते हैं

डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग

इलेक्ट्रॉनिक्स फील्ड मैं मिलने वाली बहुत सारी नौकरियां और इलेक्ट्रॉनिक्स के फ्यूचर को देखते हुए, डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग को हम पांचवे नंबर पर रख सकते हैं

यह कोर्स इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन से रिलेटेड है, मतलब इसके दौरान आपको इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन के अलग-अलग सब्जेक्ट जैसे की बेसिक इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक, बेसिक कम्युनिकेशन ,  टेलीकम्युनिकेशन आदि सब्जेक्ट पढ़ने होंगे

इस कोर्स के बाद आप  कम्युनिकेशन और टेली कम्युनिकेशन सेक्टर की  सरकारी और प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों में नौकरी कर सकते हैं

इस कोर्स के बाद अधिकतर छात्रों को आज टेलीकम्युनिकेशन की अलग-अलग कंपनियां जैसे कि जियो, एयरटेल आदि में जूनियर इंजीनियर की पोस्ट पर काम मिलता है

डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन के छात्र इंजीनियरिंग करने की सोचते हैं, तो इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग,  टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग,  इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग,  इलेक्ट्रॉनिक इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक से जुड़े ब्रांच में एडमिशन ले सकते हैं

डिप्लोमा इन ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग

ऑटोमोबाइल सेक्टर की फ्यूचर और ग्रोथ को देखते हुए हम ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग को छठे नंबर पर रख सकते हैं

डिप्लोमा इन ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग कोर्स ऑटोमोबाइल सेक्टर, मतलब गाड़ियों के बारे में है

इस कोर्स के दौरान छात्रों को सभी तरह के मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल गाड़ियों के निर्माण और रखरखाव संबंधित टॉपिक्स को पढ़ाया जाता है

डिप्लोमा इन ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग कोर्स करने के बाद छात्रों को ऑटोमोबाइल सेक्टर की कंपनियों जैसे कि टाटा, हुंडई, मारुति आदि में आसानी से नौकरी मिल जाती है
इस कोर्स के बाद छात्र एक अच्छी सैलरी और कैरियर की उम्मीद कर सकते हैं

अगर और ऑटोमोबाइल्स से पॉलिटेक्निक करने के बाद कोई छात्र इंजीनियरिंग करना चाहे तो वह ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग और मैकेनिकल इंजीनियरिंग के साथ-साथ ऑटोमोबाइल से जुड़े कुछ अन्य ब्रांच में एडमिशन ले सकते है

polytechnic ke 10 behtarin course

डिप्लोमा इन बायोटेक्नोलॉजी

सातवें सबसे अच्छे पॉलिटेक्निक कोर्स की बात करें तो डिप्लोमा इन बायोटेक्नोलॉजी का नंबर आता है

यह पॉलिटेक्निक कोर्स बायोलॉजी और टेक्नोलॉजी का कंबाइंड फॉर्म है

यह कोर्स बायोलॉजी और मेडिकल फील्ड में टेक्नोलॉजी का किस तरह बेहतर इस्तेमाल किया जा सकता है, के बारे में है

इस कोर्स के दौरान छात्रों को बायोलॉजी के पेपर्स के साथ-साथ टेक्निकल पेपर्स भी पढ़ने होते हैं

यह एक ऐसा पॉलिटेक्निक कोर्स है जिसके दौरान छात्रों को मैथमेटिक्स, बायोलॉजी और केमिस्ट्री तीनों ही सब्जेक्ट का नॉलेज दिया जाता है

इस कोर्स के बाद छात्र फार्मेसी कंपनियों, मेडिकल डिवाइस बनाने वाली कंपनियों, हॉस्पिटल आदी में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं

अगर इस कोर्स के बाद छात्र इंजीनियरिंग करना चाहे तो वह बायोटेक इंजीनियरिंग, बायोमेडिकल इंजीनियरिंग, बायोइन्फो इंजीनियरिंग और बायो से जुड़े कुछ अन्य इंजीनियरिंग ब्रांच से सीधे सेकंड ईयर में एडमिशन लेकर इंजीनियरिंग कर सकते हैं

डिप्लोमा इन केमिकल इंजीनियरिंग

डिप्लोमा इन केमिकल इंजीनियरिंग भी एक बेहतरीन पॉलिटेक्निक कोर्स है, जिसे में आठवे नंबर पर रखूँगा

यह कोर्स केमिकल्स के बारे में है, तो छात्रों को इस के दौरान केमिस्ट्री के बहुत सारे पेपर पढ़ने होते हैं

जिन छात्रों को केमिस्ट्री में इंटरेस्ट हो, वह इस कोर्स को करेंगे तो ज्यादा बेहतर रहेगा

इस कोर्स के बाद सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में नौकरी के बहुत सारे मौके हैं, और चुकी यह कोर्स बहुत कम कॉलेज से होता है, इसलिए बहुत कम ही छात्र यह कोर्स कर पाते हैं, और नौकरी के दौरान बहुत ज्यादा कंपटीशन नहीं होता है

इस कोर्स के बाद छात्रों को केमिकल, पेट्रोलियम और फार्मेसी कंपनियों में अच्छी नौकरी अच्छी सैलरी के साथ मिलने की उम्मीद रहती है

बहुत सारे छात्रों को इस कोर्स के बाद पेट्रोलियम सेक्टर में गल्फ कंट्री जैसे कि arab, यूएई आदि में अच्छे पैकेज के साथ नौकरी मिल जाती है।
इस कोर्स के बाद भी सरकारी नौकरी की अच्छी उम्मीद रहती है

और इस कोर्स के बाद छात्र इंजीनियरिंग करना चाहे तो वह केमिकल इंजीनियरिंग, पैट्रोलियम इंजीनियरिंग आदि ब्रांचेज में एडमिशन ले सकते हैं

डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग

और नौवें सबसे अच्छे पॉलिटेक्निक कोर्स की बात करें तो मैं डिप्लोमा इन एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग को नौवें नंबर पर रखूँगा

यह कोर्स एग्रीकल्चर के बारे में है, और इसके दौरान छात्रों को केमिस्ट्री, एग्रीकल्चर, एनवायरोमेंट आदि के पेपर्स पढ़ने होते हैं

इस कोर्स को करने के बाद छात्रों को एग्रीकल्चर और केमिकल सेक्टर की कंपनियों में नौकरी मिलती है, साथ में एग्रीकल्चर सेक्टर मैं सरकारी नौकरी की भी संभावना रहती है

इस कोर्स के बाद अगर छात्र इंजीनियरिंग करना चाहे तो वह एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग और फ़ूड processing इंजीनियरिंग कर सकते हैं

डिप्लोमा इन एयरोस्पेस इंजीनियरिंग

दसवें नंबर पर जो सबसे बेहतरीन पॉलिटेक्निक कोर्स आता है वह डिप्लोमा इन एयरोस्पेस इंजीनियरिंग है

डिप्लोमा इन एयरोस्पेस इंजीनियरिंग एयरोस्पेस और अलग-अलग तरह के फ्लाइट के बारे में है

आज एयरोस्पेस के सेक्टर में बहुत सारी तरक्की हो रही है, और इसलिए इस ब्रांच से डिप्लोमा करने वाले स्टूडेंट्स भी अच्छे फ्यूचर की उम्मीद रख सकते हैं

इस कोर्स के बाद छात्रों को एयरोस्पेस और एरोनॉटिकल के क्षेत्र के सरकारी और प्राइवेट कंपनियों में नौकरी लग सकती है

अगर इस कोर्स के बाद छात्र इंजीनियरिंग करना चाहे तो वह एयरोस्पेस इंजीनियरिंग और एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग कर सकते हैं

 

ऊपर बताए गए 10 सबसे बेहतरीन डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग कोर्स इसके अलावा भी बहुत सारे पॉलिटेक्निक कोर्स है, जिसको करने के बाद छात्र एक बेहतर भविष्य की की कल्पना कर सकते हैं, और उनके बारे में भी छात्रों को जरूर जानना चाहिए

  • डिप्लोमा इन इंटीरियर डेकोरेशन
  • डिप्लोमा इन आर्ट एंड क्राफ्ट
  • डिप्लोमा इन फैशन इंजीनियरिंग
  • डिप्लोमा इन सेरेमिक इंजीनियरिंग
  • डिप्लोमा इन इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग
  • डिप्लोमा इन माइनिंग इंजीनियरिंग
  • डिप्लोमा इन एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग
  • डिप्लोमा इन पावर इंजीनियरिंग
  • डिप्लोमा इन प्रोडक्शन इंजीनियरिंग
  • डिप्लोमा इन टेक्सटाइल इंजीनियरिंग
  • डिप्लोमा इन एनवायर्नमेंटल इंजीनियरिंग
  • डिप्लोमा इन मेटाल्लुरगी इंजीनियरिंग
  • डिप्लोमा इन इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग

जो छात्र डिप्लोमा इंजीनियरिंग इन इंजीनियरिंग कोर्स करते हैं, अगर वह कोर्स के दौरान अपने विषय को अच्छी तरह समझते हैं, और लैब में बताई गई बात कॉन्सेप्ट्स को समझते हैं, तो वे पॉलिटेक्निक कोर्स के बाद एक अच्छी नौकरी की उम्मीद कर सकते हैं

बहुत सारे छात्र डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग कोर्स करने के बाद कुछ सालों का वर्क एक्सपीरियंस लेते हैं,और फिर इंजीनियरिंग कर, बहुत अच्छी सैलरी पाते हैं

Ajay Kumar

अजय कुमार एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हैं, जो एक दशक से अधिक समय से शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। उनकी शिक्षा और टेक्नोलॉजी से संबंधित वेबसाइट और YouTube चैनल को लोगों ने काफी पसंद किया है। वह आसान भाषा में टेक्निकल टर्म को समझाने के लिए प्रसिद्ध हैं। यह लेख आपको कैसा लगा? अगर आपका कोई सुझाव या सवाल है, तो कृपया कमेंट करें । सोशल मीडिया पर लेखक को फॉलो करें।

Leave a Reply