You are currently viewing दसवीं के बाद सबसे अच्छे कंप्यूटर कोर्स- 2021
10th ke baad computer course

दसवीं के बाद सबसे अच्छे कंप्यूटर कोर्स- 2021

Spread the love

दसवीं के बाद सबसे अच्छे कंप्यूटर कोर्स- 2021 में कौन से है, यह जानना उन सभी छात्रों के लिए जरूरी है, जो दसवीं पास कर चुके हैं, या दसवीं पास करने वाले हैं, और आगे कंप्यूटर के क्षेत्र में या किसी अन्य क्षेत्र में अपना करियर बनाने की सोच रहे हैं

क्योंकि आज हर क्षेत्र में कंप्यूटर का प्रयोग हो रहा है, और बिना कंप्यूटर के बेसिक नॉलेज के ना आप बेहतर ढंग से कोई कोर्स कर पाएंगे, और ना ही आगे कोई अच्छी नौकरी प्राप्त कर पाएंगे
तो इसलिए जरूरी है कि चाहे आप 10th के बाद इंटरमीडिएट करें, या कंप्यूटर से रिलेटेड कोर्स जैसे कि डिप्लोमा या आईटीआई या कंप्यूटर के अन्य सर्टिफिकेशन कोर्स करें, आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है, कि सबसे अच्छे कंप्यूटर के कोर्स कौन से हैं, जो टेंथ लेवल के छात्र कर सकते हैं

कंप्यूटर का प्रयोग किस हद तक बढ़ने जा रहा है, इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि, हमारी नई शिक्षा नीति में छठी क्लास से ही बच्चों को कंप्यूटर का बेसिक सिखाने पर जोर दिया जा रहा है

आप जानते हैं कि आज भी हमारे देश में बहुत सारे लोगों को कंप्यूटर और इंटरनेट की शिक्षा दसवीं तक उपलब्ध नहीं है
तो उन सभी छात्रों के लिए यह आर्टिकल काफी मददगार साबित होगा, क्योंकि उन्हें आगे कैसे कंप्यूटर कोर्सेस के बारे में अच्छा नॉलेज प्राप्त कर अपना कैरियर अच्छा बनाना है, के बारे में जानकारी मिल जाएगी

तो अगर आप दसवीं कर चुके हैं, या करने जा रहे हैं तब तो आपको नीचे बताए गए कंप्यूटर कोर्स इसमें से कुछ कोर्स के बारे में जरूर जानकारी होनी चाहिए

बेसिक कंप्यूटर कोर्स

बेसिक कंप्यूटर कोर्स उन छात्रों के लिए होता है जिनके पास पहले से कंप्यूटर का कोई ज्ञान नहीं है

इसके तहत छात्रों को सबसे बेसिक मतलब कंप्यूटर क्या है, कीबोर्ड, माउस, ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग आदि के बारे में बताया जाता है

इस कोर्स के बाद छात्र को कंप्यूटर कैसे स्टार्ट और बंद करना है, के साथ-साथ कैसे स्टार्ट एप्लीकेशन और ऑपरेटिंग सिस्टम में नेविगेट करना है, के बारे में भी पता चल जाएगा

कंप्यूटर का नया फाइल और फोल्डर बनाना, फोल्डर के आइटम को कॉपी और पेस्ट करना, बेसिक एप्लीकेशन वर्ड में टाइप करना, ब्राउज़र ओपन कर इंटरनेट का प्रयोग करना, इंटरनेट का प्रयोग कर ईमेल भेजना और रिसीव करना, और साथ में प्रिंटर से प्रिंट करना भी सीख लाया जाता है

यह कोर्स 10वीं के छात्रों के साथ-साथ छोटे बच्चे और बड़ी उम्र के लोग जिनको कंप्यूटर का कोई ज्ञान नहीं है, के लिए भी बहुत उपयोगी है

कोर्स ऑन कंप्यूटर कॉन्सेप्ट्स

जिन छात्रों को कंप्यूटर के बेसिक नॉलेज होता है, उनके लिए कंप्यूटर कांसेप्ट कोर्स उनको आगे के कंप्यूटर के प्रोग्रामिंग और डेवलपमेंट कोर्स के लिए तैयार करने के लिए बहुत जरूरी होता है
इस कोर्स के दौरान छात्रों को सी और सी प्लस प्लस प्रोग्रामिंग का नॉलेज दिया जाता है, साथ में कुछ अन्य प्रोग्रामिंग का भी बेसिक बताया जाता है

डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग

डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग भी दसवीं के बाद किया जा सकने वाला कंप्यूटर क्षेत्र का एक बेहतरीन कोर्स है, जिसके बाद आप एक अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं, और कंप्यूटर के क्षेत्र में अपने नॉलेज को आगे इंजीनियरिंग और अन्य कोर्स इसके माध्यम से अच्छे लेवल पर ले जा सकते हैं

यह कोर्स 10वीं पास कोई भी छात्र ज्वाइन कर सकता है, और चुकी यह कोर्स बेसिक कंप्यूटर से शुरू होता है, तो इसलिए छात्र के पास पहले से कंप्यूटर का नॉलेज होना जरूरी नहीं होता है

इस 3 साल के कोर्स के बाद छात्र कंप्यूटर से रिलेटेड जूनियर इंजीनियर के सभी पोस्ट के लिए भी एलिजिबल हो जाते हैं

इस कोर्स के बाद छात्रों को प्रोग्रामिंग और अलग-अलग तरह के डेवलपमेंट जैसे कि वेब डेवलपमेंट, एप्लीकेशन डेवलपमेंट, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट आदि का मध्यम दर्जे का नॉलेज मिल जाता है जिससे वह अच्छी प्राइवेट और गवर्नमेंट सेक्टर की नौकरी प्राप्त कर पाते हैं

कंप्यूटर से आईटीआई

10th पास कर चुके छात्र अगर कंप्यूटर से रिलेटेड एक ऐसा कोर्स करना चाहते हैं, जिसके बाद उनके पास एक सर्टिफिकेट भी मिल जाए और कम समय में वह कंप्यूटर के फील्ड में काम करना भी शुरू कर दे सके, तो उनके लिए कंप्यूटर से रिलेटेड ट्रेड में आईटीआई करना भी एक बेहतरीन ऑप्शन है

सबसे अच्छा कंप्यूटर रिलेटेड आईटीआई कोर्स आईटीआई कोपा और आईटीआई आईटी है
जहां आईटीआई कोपा 1 साल का बेसिक कंप्यूटर कोर्स है, जिसके दौरान कंप्यूटर ऑपरेटर बनने के लिए जरूरी स्किल्स सिखलाये जाते हैं, वही आईटीआई आईटी 2 साल का कोर्स है जिसके दौरान छात्रों को कंप्यूटर ऑपरेशन और प्रोग्रामिंग के बारे में भी जानकारी दी जाती है

आईटीआई कोपा और आईटीआई आईटीआई कोर्स करने के बाद भी छात्रों को अच्छी सरकारी और प्राइवेट नौकरी मिलने की उम्मीद रहती है

कई बार छात्रों को सलाह दी जाती है कि अगर वह कुछ कंप्यूटर से रिलेटेड कोर्स करना चाहते हैं, तो उससे बेहतर है कि वह आईटीआई कोपा कोर्स कर ले, क्योंकि इस 1 साल के कोर्स के बाद उनके पास एक बेहतरीन सर्टिफिकेट भी होगा और अच्छा नॉलेज भी, जिसके बाद वह कहीं भी अच्छी नौकरी कर पाएंगे

ग्राफिक डिजाइनिंग

ग्राफिक डिजाइनिंग एक बहुत ही तेजी से ग्रो कर रहा कंप्यूटर से रिलेटेड सेक्टर है, जिसका नॉलेज रखने वाले छात्रों को अच्छी सैलरी के साथ अच्छी नौकरी मिल रही है

ग्राफिक डिजाइन विजुअल कंटेंट बनाने का वह प्रोसेस है, जिसके माध्यम से किसी इंफॉर्मेशन या मैसेज को एक बड़े समूह के साथ आसानी से सरलता के साथ कम्युनिकेट किया जा सकता है

आज जिस स्पीड से कंप्यूटर और इंटरनेट का प्रयोग बढ़ता जा रहा है, उसी के साथ बहुत सारे ग्राफिक डिजाइनर्स की जरूरत हो रही है, जो वेबसाइट डिजाइन करने, एप्लीकेशन डिवेलप करने आदि में अपना योगदान दे सके

आज ग्राफिक डिजाइनिंग कोर्स कर चुके छात्रों के लिए एडवरटाइजिंग एजेंसीज, प्रिंट और पब्लिशिंग हाउसेस, टीवी और मल्टीमीडिया प्रोडक्शन हाउसेस, ग्राफिक डिजाइन स्टूडियो, ई लर्निंग कंपनीज आदि में बहुत सारे नौकरी अच्छे सैलरी के साथ नौकरी के मौके हैं

वेब डेवलपमेंट

वेब डेवलपमेंट भी एक बेहतरीन कोर्स है दसवीं के बाद जिसे करने के बाद कोई छात्र वेबसाइट डेवलपमेंट का काम कर अच्छी कमाई कर सकते हैं

वेब डेवलपमेंट कोर्स के तहत छात्रों को एचटीएमएल, सीएसएस और जावास्क्रिप्ट के साथ-साथ डेटाबेस मैनेजमेंट पीएचपी आदि का नॉलेज दिया जाता है

वेबसाइट डेवलपमेंट का कोर्स कर चुके छात्रों के लिए एप्लीकेशन डेवलपमेंट और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट का कोर्स बहुत आसान हो जाता है

computer ke 10 behatarin course
computer ke 10 behatarin course

एप्लीकेशन डेवलपमेंट

हमारा मोबाइल फोन आज स्मार्टफोन बन गया है, और उसके पीछे कई कारणों में से एक मोबाइल एप्लीकेशन का होना भी है, आज हमारे हर एक काम के लिए हमारे पास एक एप्लीकेशन होता है, जो हमारा काम बहुत ही आसानी से कर देता है

चाहे बैंकिंग की बात हो, ट्रैवल बुकिंग की बात हो, या सोशल चैटिंग की बात हो, सब काम हम अपने स्मार्टफोन पर एप्लीकेशन की मदद से ही कर रहे हैं, तो एप्लीकेशन डेवलपमेंट का कोर्स करना एक बहुत अच्छा फ्यूचरिस्टिक डिसीजन हो सकता है

जिसके बाद छात्रों को अच्छी नौकरी अच्छी सैलरी के साथ मिलने में कहीं कोई परेशानी नहीं रहेगी

इस कोर्स के दौरान छात्रों को एचटीएमएल, सीएसएस, जावास्क्रिप्ट, जावा, पाइथन के साथ-साथ डेटाबेस मैनेजमेंट के बारे में भी बताया जाता है

सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट

हम जब भी कंप्यूटर या लैपटॉप पर काम करते हैं, तो बहुत सारा जरूरी काम अलग अलग तरह की सॉफ्टवेयर की मदद से करते हैं, और इन्हीं सॉफ्टवेयर को बनाने का कोर्स सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट भी एक बेहतरीन कोर्स हो सकता है, छात्रों के लिए दसवीं के बाद

सॉफ्टवेयर डेवलपर के पोस्ट पर भी छात्रों को अच्छी नौकरी और अच्छी सैलरी मिल सकती है

इस कोर्स के दौरान छात्रों को एचटीएमएल सीएसएस जावास्क्रिप्ट जावा पाइथन आदि पढ़ाया जाता है

एनिमेशन

एनिमेशन सेक्टर आज बहुत तेजी से ग्रो कर रहा है

आप सिनेमा, टेलीविजन और एडवर्टाइजमेंट में एनिमेशन के बढ़ते असर को देख सकते हैं

हर जगह आज एनिमेशन का प्रयोग हो रहा है, तो साथ में जरूरत हो रही है एनिमेशन कोर्स कर चुके हैं युवाओं की जो एडवांस एनिमेशन का काम कर सकें

दसवीं पास करने के बाद एनिमेशन के कई तरह के कोर्स होते हैं, जिसे कर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं, और एनिमेशन के सेक्टर में ही अपने कैरियर को आगे लेकर जा सकते हैं

एनिमेशन का कोर्स 1 साल से लेकर 3 साल तक का हो सकता है आप किस लेवल का नॉलेज हासिल करना चाहते हैं उसके अनुसार यह कोर्स ज्वाइन कर सकते हैं

एडवांस डिप्लोमा इन फाइनेंशियल अकाउंटिंग

फाइनेंस सेक्टर का बहुत सारा काम आज कंप्यूटर की मदद से होता है, जिसके लिए बहुत सारे सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशन की जरूरत होती है

अगर कोई छात्र एडवांस्ड डिप्लोमा इन फाइनेंशियल अकाउंटिंग कोर्स करते हैं तो उनको अकाउंटेंसी से जुड़ा काम कंप्यूटर की मदद से करना होता है

अगर किसी छात्र की रूचि कॉमर्स के साथ-साथ कंप्यूटर के सेक्टर में भी है तो वह इस कोर्स को कर बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं

डिजिटल मार्केटिंग

डिजिटल मार्केटिंग का मतलब होता है, ऐसा मार्केटिंग जो डिजिटल मतलब, इंटरनेट माध्यमों का उपयोग करके किया जाता है

आज डिजिटल मार्केटिंग एक बहुत ही बड़ा मार्केट बनता जा रहा है, और सभी बड़ी से लेकर छोटी कंपनियां डिजिटल मार्केटिंग का प्रयोग कर अपने बिजनेस को बढ़ा रही हैं

बहुत सारे लोग जो डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स कर रहे हैं, वह या तो किसी कंपनी के लिए या खुद के लिए डिजिटल मार्केटिंग का काम करते हैं, और अपने बिजनेस को आगे ले जाते है

बहुत सारे सर्वे में डिजिटल मार्केटिंग को एक हॉट कोर्स बताया गया है, जिसे आज बहुत सारे लोग जो पहले से बहुत अच्छे कोर्स जैसे कि इंजीनियरिंग या एमबीए कर चुके हैं, वह भी कर रहे हैं

डिजिटल मार्केटिंग के तहत छात्रों को वह सभी मॉडर्न स्किल्स सिखलाये जाते हैं जिसके थ्रू वह ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक अपने प्रोडक्ट को पहुंचा सकते हैं

Ajay Kumar

अजय कुमार एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हैं, जो एक दशक से अधिक समय से शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। उनकी शिक्षा और टेक्नोलॉजी से संबंधित वेबसाइट और YouTube चैनल को लोगों ने काफी पसंद किया है। वह आसान भाषा में टेक्निकल टर्म को समझाने के लिए प्रसिद्ध हैं। यह लेख आपको कैसा लगा? अगर आपका कोई सुझाव या सवाल है, तो कृपया कमेंट करें । सोशल मीडिया पर लेखक को फॉलो करें।

Leave a Reply